पौधे पर ही नहीं, बेल पर भी निकलेंगे लाल-लाल गुलाब...जान लीजिए घर पर क्लाइंबिंग रोज लगाने का आसान तरीका

गुलाब का जिक्र आता है तो सबसे पहले पौधा ही दिमाग में आता है। लेकिन, क्या आप बेल पर लगने वाले गुलाब के बारे में जानती हैं? अगर आप गार्डनिंग का शौक रखती हैं, तो एक बार बेल पर लगने वाला गुलाब लगा लीजिए और फिर देखिए यह कैसे आपके घर का लुक बदलता है।
How to grow climbing roses

गुलाब का एक पौधा भी जब फूलों से लदता है तो आपकी बालकनी या छत पर बने गार्डन को महका सकता है। यही वजह है कि गार्डनिंग का शौक रखने वालों के घर में यह जरूर होता है। गुलाब का जब भी जिक्र आता है तो मन में पौधों पर लाल, गुलाबी, पीले या सफेद रंग के खिले-खिले फूलों की तस्वीर दिमाग में आ जाती है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि गुलाब सिर्फ पौधे पर नहीं, बल्कि बेल पर भी उग सकते हैं। बेल पर गुलाब का जिक्र सुनकर हैरान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, यहां हम बात कर रहे हैं क्लाइंबिंग रोज के बारे में। क्लाइंबिंग रोज एक खास तरह का गुलाब का पौधा होता है जिसकी बेल दीवारों, गेट, ग्रिल यहां तक कि बालकनी की रेलिंग पर चढ़ जाती है।

क्लाइंबिंग रोज साधारण गुलाब से थोड़े अलग होते हैं। लेकिन देखने में गुलाब की तरह ही सुंदर, मनमोहक और खुशबूदार होते हैं। इनकी खासियत यह है कि एक बार सपोर्ट और थोड़ी देखभाल मिलने पर यह एक सीजन में ढेरों फूल देते हैं। अगर आप भी अपने घर की बालकनी या छत पर क्लाइंबिंग रोज लगाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम क्लांबिंग रोज आसान तरह से कैसे लगाया जा सकता है, इस बारे में बताने जा रहे हैं।

घर में क्लाइंबिंग रोज कैसे लगाएं?

घर पर क्लाइंबिंग रोज लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने शहर के मौसम के हिसाब से किस्म का चुनाव करना होगा। क्लाइंबिंग रोज की डॉन जुआन, गोल्डन शॉवर्स, न्यू डॉन और Madame Alfred Carriere नाम की किस्में होती हैं। अगर आपके यहां गर्म मौसम रहता है तो आप डॉन जुआन किस्म का क्लाइंबिंग रोज लगा सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि घर पर क्लाइंबिंग रोज कैसे लगाया जा सकता है।

सही जगह

ways to grow climbing rose

अगर आप क्लाइंबिंग रोज का पौधा लगाने के बारे में सोच रही हैं, तो पहले सही जगह का चुनाव करें। क्लाइंबिंग रोज की बेल को चढ़ने के लिए दीवार, दरवाजा या रेलिंग की जरूरत होती है। अगर आपके पास एसी कोई जगह नहीं है तो आप जाली लगाकर भी क्लाइंबिंग रोज लगा सकती हैं। साथ ही क्लाइंबिंग रोज को ग्रो करने के लिए धूप वाली जगह चाहिए होती है। ऐसे में उसी जगह क्लाइंबिंग रोज लगाएं जहां 6 से 8 घंटे डायरेक्ट धूप आती है।

इसे भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप में अब नहीं सूखेगा गुलाब का पौधे, बिना एक रुपये खर्च किए ही प्लांट्स रहेंगे हेल्दी, ये ट्रिक्स आएंगे काम

जमीन या गमले में लगाएं

क्लाइंबिंग रोज का पौधा आप जमीन में भी लगा सकती हैं। लेकिन, अगर इसे छत या बालकनी में लगाना चाहती हैं तो आपको कम से कम 20 से 24 इंच बड़ा गमला चाहिए होगा।

मिट्टी करें तैयार

यह पौधा लगाने के लिए आपको गमले में सबसे पहले नीचे की तरफ एक ड्रेनेज होल बनाना होगा। इसके बाद इसपर एक छोटा दीया उलटा करके रखना होगा। इसके बाद ही मिट्टी को डालना होगा। गमले में 40 परसेंट गार्डन सॉयल, 30 परसेंट गोबर की खाद, 20 परसेंट कोकोपीट और 10 परसेंट बालू को अच्छी तरह से मिक्स करके डालें।

अब आप मिट्टी में नर्सरी से लाकर पौधा लगा सकती हैं, इसके बाद जब इसकी डालियां बढ़नी शुरू हो जाएं तो इन्हें शुरुआत में ही सपोर्ट दें।

पानी और देखभाल

how to grow climbing rose in pot

क्लाइंबिंग रोज का पौधा जब छोटा होता है तो इसे पानी की खूब जरूरत होती है। ऐसे में इसे शुरुआती दिनों में अच्छे से पानी दें और फिर एक हफ्ते में 2 से 3 बार ही पानी दें। वहीं, जब पौधा बढ़ना शुरु हो जाए तो समय-समय पर सूखी पत्तियां हटा दें। इसके अलावा पौधे को नेचुरल फर्टिलाइजर भी देते रहें। नेचुरल फर्टिलाइजर के तौर पर आप सरसों की खली, वर्मी कम्पोस्ट, गोबर की खाद, नीम की खली जैसी चीजें दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ ₹10 में Gulab के फूलों से भर जाएगा आपका गमला...आजमाएं ये जबरदस्त जुगाड़!

मानसून में रखें ध्यान

क्लाइंबिंग रोज का मानसून में खासतौर पर ध्यान रखें। इसमें ज्यादा पानी न भरने दें। साथ ही धूप के लिए इसकी दिशा बदलते रहें। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादा पानी और धूप की कमी की वजह से पौधा मुरझा सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock and Amazon.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP