भागदौड़ के बीच नहीं मिल रहा बाथरूम में जमे कीचड़ को साफ करने का मौका, 10 मिनट वाली इस ट्रिक से करें साफ

बाथरूम में जमे गंदे कीचड़ को साफ करने के लिए आप इस आर्टिकल में बताई गई 10 मिनट की ट्रिक की मदद से इसे आसानी से साफ कर सकती हैं, और इस काम के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
image

घर के ढेर सारे कामों के बीच महिलाएं कमरे को साफ और चमकदार बनाने के लिए काफी मेहनत कर करती हैं। लेकिन, जब बात बाथरूम को साफ करने की आती है, तो अक्सर हिम्मत जवाब देती है। इस वजह से बाथरूम ढंग से साफ नहीं हो पाता और फर्श पर कीचड़ जम जाता है। यह कीचड़ बाथरूम के कोनों के साथ-साथ नाली आदि के पास जमा हो जाता है, जो देखने में काफी बुरा लगता है। साथ ही, फिसलन का खतरा भी बन जाता है।

अगर आपके घर के बाथरूम में भी ऐसी गंदी कीचड़ जम गई है, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई ट्रिक की मदद से इसे 10 मिनट में साफ कर सकती हैं। इन ट्रिक्स से बिना ज्यादा मेहनत किए, आपका बाथरूम आसानी से और मिनटों में चमक उठेगा।

बाथरूम का कीचड़ साफ करने की ट्रिक

बाथरूम के फर्श पर जमे कीचड़ और जिद्दी दागों को मिनटों में साफ करने के लिए आप सफेद सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग सोडा एक नेचुरल अपघर्षक है जो गंदगी को ढीला करता है, बदबू को सोखता है। वहीं, सफेद सिरका दागों और बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है।

backing soda

इसे भी पढ़ें-बेसिन या फर्श ही नहीं, नींबू के छिलकों से साफ कर सकते हैं अपने घर का टॉयलेट भी.. बिना खर्च मिनटों में हो जाएगा काम

आवश्यक सामग्री

  • 1/2 कप बेकिंग सोडा
  • 1/4 कप सफेद सिरका
  • गरम पानी
  • एक पुराना ब्रश
  • एक खाली स्प्रे बोतल

इस तरह बनाएं ये मिश्रण

  • स्प्रे बोतल में ऊपर बताई गई सभी चीजों को मिला लें। इसके बाद इसमें थोड़ा-सा गरम पानी मिलाएं,ताकि मिश्रण बहुत गाढ़ा न हो।
bathrrom clean hacks

कैसे करें साफ

  • सबसे पहले, फर्श को गरम पानी से गीला कर लें। इसके बाद, सफेद सिरका और बेकिंग सोडा वाले इस मिश्रण को सीधे कीचड़ वाले फर्श पर फैला दें।
  • इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद, इसे आप ब्रश की मदद से रगड़ें। कुछ ही समय बाद कीचड़ और दाग बहुत आसानी से निकलने लगेंगे।
  • इसके बाद, आप गर्म पानी से फर्श को धो लें और यह भी देखें कि सारा झाग और गंदगी साफ हो गई हो।
  • फर्श को एक सूखे कपड़े या मोप से पोंछ लें ताकि वह पूरी तरह सूख जाए और फिसलन न रहे।

इस आसान-सी टिप्स की मदद से आप कम समय में अपने बाथरूम में जमी कीचड़ को साफ कर सकती हैं और अपने बाथरूम को सुंदर और चमकदार भी बना सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit:freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP