पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं! घर की गंदी दीवार को ये हैक्स करेंगे मिनटों में साफ

घर की चमकती और साफ दीवार पर अगर दाग लग जाए, तो पूरे कमरे का हाल बदल जाता है। इन दागों को हटाने के अधिकतर लोग उसे सोफा, बेड, अलमारी या अन्य किसी चीज से उसे कवर कर देते हैं। वहीं कुछ लोग दोबारा से उस जगह पर पुताई करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप फ्री की कुछ चीजों का इस्तेमाल करके स्टेन को साफ कर सकती है।
How to get a tough stain out of white

Wall Stain Removing Hacks: घर को साफ-सुथरा रखने के साथ ही फर्नीचर और दीवार की चमक को बनाए रखने के लिए हम सभी अलग-अलग प्रकार के तरीके अपनाते हैं। बच्चों के हाथ के निशान, धूल-मिट्टी के कण या फिर खाने बनाते समय तेल की अगर छींटे पड़ जाए, तो ये दीवार पर खराब कर देते हैं। दीवार के गंदे होने के कारण पूरे कमरे की खूबसूरती बिगड़ जाती हैं। दाग को हटाने के लिए अमूमन लोग अलग-अलग प्रकार के तरीके अपनाते हैं। लेकिन कई बार ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि आसानी से साफ होने का नाम नहीं लेते हैं। इस स्थिति में लोग दोबारा से पुताई या किसी फर्नीचर, पर्दा और बेड की मदद से इसे कवर कर देते हैं ताकि दाग-धब्बे नजर न आए। लेकिन क्या हो अगर मैं आपसे कहूं कि आप रसोई और बाथरूम में रखी कुछ चीजों की मदद से गंदी दीवार को फिर से चमका सकती हैं। हो सकता है कि आपको यह बात जानकर अजीब लगे। आपको बता दें कि इसके लिए आपको किसी प्रकार का खर्च करने की जरूरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको कुछ आसान और आजमाए हुए घरेलू हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी गंदी दीवारों को मिनटों में चमका सकते हैं।

नींबू और नमक से दीवार को करें साफ

How to remove stains from a white wall

अगर आपके कमरे के दीवार पर हल्के दाग लगे हैं, तो आप किचन में रखे नींबू और नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे नींबू को काटकर उसका रस निकालें। अब इसमें एक चम्मच नमक मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट में रूई को भिगोकर दाग वाली जगह पर लगाते हुए 5 मिनट के लिए छोड़ दें। अब सूती कपड़े को गीला करके दाग को साफ करें। अगर दाग बहुत पुराने हैं, तो आप इस तरीके को दो से तीन बार कर सकती हैं।

शेविंग क्रीम और फिटकरी का इस्तेमाल

What is the best stain remover for white walls

दाग हटाने के लिए आप शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में शेविंग क्रीम डालें। अब इसमें फिटकरी का पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब तैयार मिश्रण को दाग वाली जगह पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़कर गीले कपड़े की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।

टूथपेस्ट, आलू का रस और बेकिंग सोडा दिखा सकता है कमाल

Easy tips and tricks to clean stain from white walls home

अगर बच्चों ने अपनी कलाकारी कागज पर दिखाने के बजाय दीवारों पर दिखा दी है, तो आप इस हैक को अपना सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में आलू का रस, टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें। अब इस पेस्ट को दीवार पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़कर बाद में गीले कपड़े से पोंछे।

इसे भी पढ़ें-क्या आप जानती हैं पेट्रोलियम जेली और टूथपेस्ट क्यों मिलाते हैं? रिश्तेदार भी फोन कर पूछेंगे हैक का सीक्रेट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP