घर के बाथरूम या किचन के बेसिन या खुले में लगे स्टील के नलों पर जब सफेद दाग जम जाते हैं, तो उनकी चमक दब जाती है। दरअसल, ये पानी के छिंटे के पड़ने के कारण होता है। पानी में मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम और अन्य मिनरल्स स्टील के नल को गंदा कर देते हैं, जिन्हें हार्ड वॉटर स्टेन्स भी कहते हैं।
अगर आप भी अपने घर में नल पर लगे इन जिद्दी दागों से परेशान हैं, तो आपको मार्केट से कोई स्पेशल क्लीनिंग प्रोडक्ट लाने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में कुछ घरेलू नुस्खे दिए गए हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं और नलों को मिनटों में फिर से चमका सकते हैं।
पानी के सफेद और चूने जैसे जमे दाग को हटाने के लिए आइए 100% घरेलू और नेचुरल उपाय जान लेते हैं, जिससे आपका नल फिर से चमक उठेगा।
नल पर लगे हार्ड वाटर स्टेन की सफाई के लिए जरूरी सामग्री
- लहसुन के सूखे छिलके – मुट्ठीभर
- नींबू का रस – 1 चम्मच
- मुलायम स्क्रबर या टूथब्रश
- गुनगुना पानी
नल पर लगे पानी के जिद्दी दाग की सफाई कैसे करें?
- लहसुन के छिलकों को हल्के गुनगुने पानी में 5 मिनट के लिए भिगो दें। इससे वो थोड़े नरम हो जाएंगे और उनका असर और तेज होगा।
- छिलकों को दाग वाली जगह पर रखें और स्क्रबर की मदद से धीरे-धीरे रगड़ें।
- चाहें तो लहसुन के छिलकों पर थोड़ा नींबू का रस भी डाल सकते हैं। ये मिक्सचर दाग को तेजी से हटाता है।
- अब साफ पानी से धो लें और एक सूखे कपड़े से पोंछ लें।
लहसुन के छिलके से नल साफ करने का दूसरा तरीका
- लहसुन के छिलके को सबसे पहले एक लोहे के बर्तन में रखकर जला दें।
- इससे तैयार राख को ठंडा होने पर अलग निकाल लें।
- फिर, इसमें थोड़ा सा डिटरजेंट पाउडर मिलाकर इसे नल के जिद्दी दागों पर प्लास्टिक के सहारे रगड़ें।
- ऐसा करने के बाद, नल पर लगे दाग साफ होंगे।
- आखिर में, स्टील के नल को साफ पानी से धोकर कपड़ा से पोछ दें।
लहसुन के छिलके से नल साफ करने के फायदे
- लहसुन के छिलकों में सल्फर और नैचुरल एंज़ाइम्स होते हैं, जो पानी के दाग को ढीला करके सतह से अलग करने में मदद करते हैं।
- यह एक इको-फ्रेंडली और केमिकल फ्री तरीका है, जिसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च भी नहीं करना होगा।
- नींबू का एसिडिक नेचर इन दागों को और जल्दी साफ करने में सपोर्ट करता है।
इसे भी पढ़ें-लहसुन के छिलकों से भी निपटाएजा सकते हैं कई काम, जानें कैसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों