इयरबड्स की मदद से घर की इन चीजों करें साफ

अगर आप अपने घर को बेहतर तरीके से क्लीन करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको इयरबड्स की मदद लेनी चाहिए। जानिए इस लेख में।

easy earbuds hacks in hindi

घर की क्लीनिंग करना इतना भी आसान टास्क नहीं है। अक्सर हमें घर के छोटे-छोटे हिस्सों की सफाई करनी होती है। ऐसे में झाड़ू का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। जिसके चलते हम अक्सर इन्हें ऐसे ही गंदा छोड़ देते हैं।

हालांकि, वास्तव में ऐसा करने की जरूरत नहीं है। छोटी जगहों ही क्लीनिंग के लिए आप इयरबड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे कॉटन स्वैब भी कहा जाता है। अक्सर लोग इसका इस्तेमाल इयर की क्लीनिंग के लिए करते हैं। लेकिन वास्तव में यह घर की कई छोटी-छोटी लेकिन जरूरी जगहों की साफ-सफाई में मदद करती है।

इयरबड्स की मदद से क्लीनिंग करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप इयरबड्स की मदद से क्लीनिंग किस तरह कर सकती हैं-

कंप्यूटर कीबोर्ड को करें क्लीन

how to clean keyboard with earbud

आज के समय में कंप्यूटर व लैपटॉप हर घर की जरूरत बन चुका है। लेकिन इसकी क्लीनिंग पर शायद ही हमारा ध्यान जाता है। हालांकि, इसे भी समय-समय पर साफ करना जरूरी होता है। आप कंप्यूटर की-बोर्ड में जमा धूल व गंदगी को साफ करने के लिए इयरबड की मदद ली जा सकती है।

रिमोट कंट्रोल को करें साफ

रिमोट कंट्रोल अक्सर काफी गंदा हो जाता है, क्योंकि इसमें हम तरह-तरह के गंदे हाथ लगाते हैं। ऐसे में टीवी रिमोट कंट्रोल को साफ करने के लिए आप उसके बटन और किनारों को इयरबड्स की मदद से क्लीन करें। इससे आप उसके हाइजीन को मेंटेन कर पाएंगे।

ज्वेलरी को करें क्लीन

how to clean jewellery with earbud

अंगूठियों से लेकर झुमके और चेन जैसी ज्वैलरी का इस्तेमाल हम सभी अपनी डे टू डे लाइफ में करते हैं। लेकिन समय के साथ यह गंदी हो जाती हैं या फिर इनके डिजाइन के बीच में गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में अगर आप इन्हें बेहद आसानी से साफ करना चाहती हैं तो ज्वैलरी को क्लीन करने के लिए इयरबड्स का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:ईयरबड को एक नहीं कई तरह से किया जा सकता है इस्तेमाल, जानिए

छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स को करें क्लीन

how to clean electronic device with earbud

कैमरे, गेम कंट्रोलर और छोटे स्पीकर जैसे छोटे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को क्लीन करना यकीनन काफी टफ टास्क होता है। ऐसे में इन गैजेट्स को क्लीन करने में इयरबड्स काफी काम आ सकते हैं। आप इन गैजेट्स के चारों ओर व बीच के हिस्से में सफाई करने के लिए इयरबड्स का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:घर के सारे काम होंगे बेहद आसान जब आप ट्राई करेंगी ये डीआईवाई हैक्स

फर्नीचर से हटाएं दाग

अगर फर्नीचर पर किसी तरह का दाग लग गया है तो उसे क्लीन करने के लिए आप इयरबड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। कपड़े या फर्नीचर के फैब्रिक पर लगे छोटे दागों के लिए आप इयरबड को क्लीनिंग सॉल्यूशन के घोल में डिप करें।

अब आप दाग को हटाने के लिए इयरबड्स से दाग वाले एरिया को धीरे से पोंछें। ध्यान रखें कि आप इसे ज़ोर से न रगड़ें, क्योंकि इससे कपड़ा ख़राब हो सकता है। इस तरह आप छोटे-छोटे दागों को आसानी से साफ कर सकते हैं।

छोटे एप्लाइंस को करें क्लीन

घर में कई छोटे-छोटे एप्लाइंस होते हैं, जिन्हें साफ करने के लिए इयरबड्स की मदद ली जा सकती है। आप कॉफी मेकर, ब्लेंडर या टोस्टर जैसे एप्लाइंस के कोनों को क्लीन करने के लिए इयरबड का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप इयरबड को क्लीनिंग सॉल्यूशन में डिप करें। उसके बाद आप एप्लाइंस पर मौजूद बिल्डअप को रिमूव करने के लिए इयरबड का इस्तेमाल करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP