Viral News: डाउन सिंड्रोम से पीड़ित एक कपल ने रचाई शादी, देखें कपल की खास तस्वीर

डाउन सिंड्रोम से पीड़ित एक कपल की फोटो सामने आई है, जिसमें वे शादी करते नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर पर फैंस ने खास प्रतिक्रिया दी हैं। 

 

vignesh krishnaswamy and ananya sawant

शादी करने का फैसला काफी अनोखा होता है। ऐसे में एक तस्वीर सामने आई है जो सभी को इमोशनल कर रही है। डाउन सिंड्रोम से पीड़ित एक कपल की भावुक करने वाली इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। मानसून की इस खास मौसम में कपल ने पुणे में शादी रचाई है।

कपल की है खास तस्वीर

बता दें कि दोनों ही डाउन सिंड्रोम से पीड़ित है। इस तस्वीर में महिला ने पिंक सिल्क की साड़ी पहनी है तो वहीं पुरुष ने व्हाइट धोती पहनी है कपल एक- दूसरे की ओर देखते हुए का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कपल ने तमिल और मराठी स्टाइल में शादी रचाई है।

कपल ने रचाई धूमधाम से शादी

down syndrome couple vignesh krishnaswamy and ananya sawant married in pune

22 वर्षीय अनन्या सावंत पुणे की हैं और 27 वर्षीय विग्नेश कृष्णास्वामी दुबई में हॉस्पिटैलिटी में काम करते हैं। कपल ने शादी काफी धूमधाम से रचाई थी। इसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार भी शामिल थे। कपल ने अपनी शादी पूरे रीति रिवाज के साथ संपन्न की है।

इसे जरूर पढ़ें-इन वायरल वीडियोज को देख आप नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू

डाउन सिंड्रोम क्या होता है

डाउन सिंड्रोम को ट्राइसोमी 21 के नाम से भी जाना जाता है। डाउन सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति है जिसमें मनुष्य मानसिक और शारीरिक विकारों से जूझता है। यह शारीरिक विकास में देरी, चेहरे की विशेषताओं में फर्क और बौद्धिक विकास में देरी का कारण बनता है।

इसे जरूर पढ़ें-किसी चमत्कार से कम नहीं हैं ये वायरल वीडियोज, आप भी देखें

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी शुभकामनाएं

कपल की इस तस्वीर को देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा, है कि- यह तस्वीर देखकर मैं पूरे तरीके से भावुक हो गई हूं। वहीं कई लोग उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP