18 साल के D Gukesh ने रचा इतिहास,चीनी खिलाड़ी को हरा कर बने शतरंज के नए बादशाह

भारत के जी गुकेश ने चीन के चैंपियन डिंग लिरेन को चारो खाने चित कर शतरंज के बदशाह बन गए हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-13, 11:17 IST
image

18 साल के डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है। गुकेश सबसे कम उम्र में शतरंज के बादशाह बन गए हैं। उन्होंने चीन के चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। उनके इस कारनामे से दुनिया भर में भारत के नाम का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी ने भी गुकेश की ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई दी।

View this post on Instagram

A post shared by Gukesh (@gukesh.official)

सबसे युवा वुश्व चैंपियन बने डी गुकेश

डी गुकेश ने डिंग लिरेन को 14वीं और अंतिम बाजी में हराया,और विश्वनाथन आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए।बता दें कि 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथ आनंद ने अपना आखिरी खिताब 2013 में जीता था ।गुकेश के पहले रूस के गैरी कास्पारोव सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन थे,उन्होंने 1985 में अनातोली कार्पोवा को हराकर 22 साल की उम्र में जीत दर्ज की थी।

डी गुकेश ने इसी साल कैंडीडेट्स टूर्नामेंट को जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। वैसे तो गुकेश की चैंपियनशिप की शुरुआत अच्छी नहीं रही वह पिछले राउंड में पिछडे लेकिन तीसरे राउंड में उन्होंने शानदर प्रदर्शन करते हुए वापसी की ,लेकिन फिर से वो अगले राउंड में हार गए,डिंग लिरेन भी जीत के लिए अडिग थे मगर आखिरी राउंड में गुकेश ने बाजी मारते हुए जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें-पलंग और गद्दों में खटमलों ने मचा रखा है आतंक? इन 3 आसान ट्रिक्स से पाएं राहत

चैंपियनशिप जीतने पर 11.45 का पुरस्कार

डी गुकेश को चैंपियनशिप जीतने पर 11.45 करोड़ रुएये की पुरस्कार राशि भी दी गई है। वहीं फाइनल तक जाने वाले डिंग लिरेन को 9.75 करोड़ रुपए का पुरस्कार मिला है। इसके अलावा इस दूर्नामेंट में हर बाजी में जीनते पर 1.69 करोड़ रुपए का इनाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें-पिता ने आखिरी सांस तक सिखाया जिंदगी जीने का जज्बा, कुछ ऐसी थी मेरी और पापा की बॉन्डिंग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Gukesh/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP