अगर दंगे में जल जाए आपकी कार, तो क्या इंश्योरेंस करेगा भरपाई? जानिए क्लेम करने का तरीका

दंगे अचानक से भड़कते हैं और यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण भी होते हैं। इसमें जनहानि के साथ-साथ गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया जाता है। ऐसे में मन में सवाल उठता है कि क्या दंगे में कार को नुकसान हो जाए, तो इंश्योरेंस क्लेम किया जा सकता है?
Car and bike insurance for riots in India

दंगे और हिंसा अचानक भड़कने वाली दुखद घटनाएं होती हैं, जो जनधन को भारी नुकसान पहुंचाती हैं। अगर आपकी कार किसी ऐसे एरिया में खड़ी है, जहां दंगे भड़क गए हैं, तो उसके डैमेज होने का खतरा बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में सबसे पहले मन में सवाल आता है कि क्या कार इंश्योरेंस पॉलिसी दंगों से हुए नुकसान की भरपाई करेगी?

क्या कार इंश्योरेंस दंगे में हुए नुकसान को कवर करता है?

जी हां, अगर आपके कार इंश्योरेंस पॉलिसी में सही कवरेज शामिल है, तो यह दंगों के कारण हुए नुकसान की भरपाई कर सकती है। हालांकि, सभी इंश्योरेंस पॉलिसी दंगों के कारण हुए नुकसान को कवर नहीं करती हैं।

कैसे पता करें?

How to file insurance claim for riot damage

अगर आपके कार इंश्योरेंस पॉलिसी में Own Damage कवर शामिल है, तो आप दंगे में हुए गाड़ी के नुकसान को लेकर क्लेम कर सकते हैं। यह कवर प्राकृतिक आपदाओं, एक्सीडेंट्स, आग और मानव निर्मित आपदाओं जैसी परिस्थितियों में आपकी कार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है।

अगर दंगे में आपकी कार को नुकसान हो जाए तो क्या करें?

अगर आपकी कार किसी ऐसे इलाके में पार्क है, जहां पर दंगा भड़क गया है, तो सबसे पहले अपनी और अपने आस-पास के लोगों की सुरक्षा करें। इस दौरान अपनी कार को देखने या सेफ जगह पर पहुंचाने की कोशिश बिल्कुल न करें, क्योंकि यह आपके लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-थर्ड पार्टी इंश्योरेंस से भी मिल सकता है गाड़ी के मालिक को फायदा, जानिए कैसे

दंगे शांत होने के बाद क्या करें?

  • दंगे में अगर आपकी कार को भारी नुकसान हुआ है, तो बिना किसी जांच-पड़ताल के उसमें एंटर करने की कोशिश न करें।
  • दंगे शुरू होने और खत्म होने का समय और जगह नोट कर लें। अपनी कार को हुए नुकसान का समय और जगह नोट कर लें।
  • कार की मौजूदा स्थिति को साबित करने के लिए हर कोने से फोटो और वीडियो बनाएं। जितनी जल्दी हो सके, बीमा कंपनी को नुकसान की जानकारी दें और क्लेम प्रोसेस शुरू करें।
  • जब तक बीमा कंपनी अपने इंस्पेक्टर को कार की जांच के लिए नहीं भेजती है, तब तक उसे घटनास्थल से न हटाएं।

दंगे में कार को हुए नुकसान के लिए क्लेम करने के जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • अगर आपकी कार दंगों में डैमेज हो गई है और आप इंश्योरेंस क्लेम करना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।
  • इंश्योरेंस कंपनी आपसे आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के डॉक्यूमेंट्स मांग सकती है। डॉक्यूमेंट्स को देखकर सुनिश्चित किया जाता है कि आपकी पॉलिसी दंगे में हुए नुकसान को कवर करती है या नहीं।
  • इंश्योरेंस क्लेम दर्ज करने के लिए आपको कार इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म भरकर जमा करना होगा। कुछ बीमा कंपनियां यह प्रोसेस ऑनलाइन करवाती हैं।
  • दंगे में आपकी कार को हुए नुकसान की पुष्टि के लिए पुलिस में FIR दर्ज कराना जरूरी है। बीमा कंपनी को FIR की कॉपी देनी होती है।
  • अगर दंगे में आपकी कार जल गई है और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया था, तो आपको फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट की कॉपी लगानी होती है।
  • दंगे की खबरों से जुड़े समाचारों की कटिंग या लिंक को संभालकर रखना चाहिए। इससे यह साबित होगा कि आपके एरिया में सच में दंगे हुए थे।
  • अगर आपने कार को किसी गैराज में ठीक करवाया है, तो सर्विसिंग बिल और रसीद को बीमा कंपनी को जमा करना होता है।

कब कार इंश्योरेंस क्लेम को खारिज किया जा सकता है?

Main (13)

  • बीमा कंपनियां किसी भी क्लेम को मंजूरी देने से पहले काफी जांच-पड़ताल करती हैं। वह सुनिश्चित करती है कि क्लेम सही और वैध है और किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं हुई है। लेकिन, कई कारणों से आपका इंश्योरेंस क्लेम खारिज हो सकता है।
  • अगर आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी की वैधता खत्म हो चुकी है और आपने उसका रेन्यूअल नहीं कराया है, तो बीमा कंपनी आपके क्लेम को स्वीकार नहीं करेगी।
  • अगर आपके पास केवल थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस है, तो यह Own Damage कवर नहीं करता है।
  • अगर आपने इंश्योरेंस क्लेम के दौरान गलत और अधूरे डॉक्यूमेंट्स जमा किए हैं, तो आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।
  • अगर बीमा कंपनी को संदेह होता है कि आपने खुद अपनी कार को नुकसान पहुंचाया है, तो वह आपका क्लेम खारिज कर सकती है।
  • अगर आपने इंश्योरेंस पॉलिसी की शर्तों का पालन नहीं किया है, तो बीमा कंपनी आपके क्लेम को रिजेक्ट कर सकती है।
  • अगर आपकी कार को किसी गलत काम के लिए इस्तेमाल किया गया है और उस दौरान आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में बीमा कंपनी क्लेम रिजेक्ट कर देती हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik, jagran


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP