भूकंप से अगर घर को होता है नुकसान, तो क्या Home Insurance करेगा भरपाई? आप भी जान लीजिए

पिछले दिनों दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अगर भूकंप में घर-मकान क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो होम इंश्योरेंस भरपाई कर सकता है क्या? 
does home insurance cover earthquake damage know your policy coverage
does home insurance cover earthquake damage know your policy coverage

17 फरवरी की सुबह दिल्ली-एनसीआर को भूकंप के झटकों ने जगाया था और इस बार भूकंप का केंद्र दिल्ली का धौलाकुआं रहा था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई थी। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली एनसीआर ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। वैसे तो, भूकंप, बाढ़, सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाएं कभी भी और कहीं भी आ सकती हैं, लेकिन इनकी वजह से जनधन हानि बहुत होती है। कई बार भूकंप से घर और गाड़ी सब बर्बाद हो जात है। ऐसे में अक्सर मन में ख्याल आता है कि क्या भूकंप की वजह से घर-मकान को नुकसान होने पर, बीमा कंपनी इसका क्लेम देती हैं?

भूकंप कवरेज होम इंश्योरेंस देता है क्या?

जहां पहले बीमा कंपनिया प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति पर कोई कवरेज प्रदान नहीं करती थीं। वहीं, अब कुछ बीमा कंपनियों ने भूकंप से होने वाले नुकसान पर वित्तीय कवरेज देने की सुविधा शुरू कर दी है। अगर आप होम इंश्योरेंस कराते हैं, तो आपको भूकंप कवरेज मिलेगा। भूकंप कवरेज में आपको घर के साथ-साथ उसके अंदर रखे सामान का भी कवर प्रदान किया जाता है। लेकिन, सही होम इंश्योरेंस चुनना मुश्किल हो सकता है। इसलिए हम आपको भूकंप से बचने के लिए सही होम इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे खरीदें, ये बताने जा रहे हैं।

स्ट्रक्चर कवर खरीदें या नहीं

आमतौर पर अधिकांश हाउसिंग सोसाइटीज बिल्डिंग का बीमा करती हैं, इसलिए फ्लैट मालिकों को स्ट्रक्चर कवर लेने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, फ्लैट के मालिकों को घर के अंदर के सामान के लिए कवर की जरूरत होती है। हालांकि, यह जांच लें कि हाउसिंग सोसाइटी द्वारा खरीदी गई पॉलिसी Reconstruction Costs को कवर करती है या नहीं।

घर के सामान के लिए प्लानिंग करें

earthquake safety Insurence

अगर आप घर के सामान का बीमा करवाना चाहते हैं, तो स्टैंडर्ड या डिटेल्ड में से किसी एक को चुन सकते हैं। अधिकांश बीमा कंपनियां स्टैंडर्ड प्लान्स प्रदान करती हैं, जो Assets के एक मानक सेट को मानती हैं। हालांकि, आपको हर एसेट को सूचीबद्ध करना चाहिए और उनके लिए कवरेज लेना चाहिए। कई बार स्टैंडर्ड प्लान्स में घर की मरम्मत से संबंधित कॉस्ट को भी शामिल नहीं किया जाता है।

सामान के लिए रिप्लेसमेंट कॉस्ट चुनना चाहिए

होम इंश्योरेंस लेते समय आपको घर-मकान के लिए रिप्लेसमेंट कॉस्ट को चुनना समझदारी है। ऐसा करने से घर के मालिकों के लिए बीमा की राशि बढ़ जाती है, लेकिन यह फायदेमंद साबित होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपने दो साल पहले टीवी खरीदा था और वह भूकंप की वजह से क्षतिग्रस्त हो जाता है और उसकी मरम्मत में 8,000 रुपये लगते हैं। अगर आप रिप्लेसमेंट कॉस्ट का ऑप्शन नहीं चुनते हैं, तो बीमा कंपनी आपको पूरा अमाउंट नहीं देगी।

होम इंश्योरेंस कराने के बाद सावधानी

इंश्योरेंस लॉ आपको अपनी संपत्तियों को सुरक्षित करने के लिए हर कदम उठाने के लिए कहता है। कई बार बीमा कंपनियां अपने बीमाहोल्डर्स को प्राकृतिक आपदाओं के आने से पहले मैसेज भी भेजती हैं, ताकि आप अपनी कार, घर और दूसरी संपत्तियों को सुरक्षित रख सकें।

इसे भी पढ़ें - Earthquake Safety Tips: भूकंप से खुद को और अपने बच्चे को कैसे रखें सुरक्षित?

डॉक्यूमेंट्स की सुरक्षा

home insurence policy

घर के मालिकों को घर के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स, होम इंश्योरेंस पॉलिसी के पेपर्स जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बैंक लॉकर में रखना चाहिए। अगर प्राकृतिक आपदा के दौरान आपके बीमा से संबंधित डॉक्यूमेंट्स को नुकसान पहुंचता है, तो आप क्लेम का दावा कैसे कर पाएंगे।

क्लेम के लिए सही कदम उठाएं

किसी भी आपदा के बाद बीमाहोल्डर को बीमा कंपनी में जाकर क्लेम करना चाहिए। अगर आग लगी है, तो बीमा कंपनी के पास FIR और फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट जमा करनी चाहिए।

भूकंप कवरेज पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

expert-Quote (4)

बेसिक होम लोन के संस्थापक अतुल मोंगा कहते हैं,'हमारे देश में भूकंप सहित प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता के कारण लोन लेने वालों को होम लोन इंश्योरेंस का विकल्प चुनने पर विचार करना चाहिए। उत्तरी और पश्चिमी भारत के क्षेत्र भूकंप के प्रति संवेदनशील हैं, और अक्सर घर-मकान के नुकसान का एक बड़ा जोखिम बना रहता है। होम इंश्योरेंस के बिना,घर के मालिकों को वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, खासकर जब आपको होम लोन चल रहा हो। एक होम इंश्योरेंस लोन लेने वाले परिवार और लोन देने वाले दोनों के हितों की रक्षा करेगा।

ध्यान दें कि भूकंप कवर हमेशा एक स्टैंडर्ड होम लोन इंश्योरेंस प्लान में शामिल नहीं होता है। कुछ पॉलिसी इसे ऐड-ऑन के रूप में पेश करती हैं, और इसके लिए अतिरिक्त प्रीमियम की आवश्यकता होती है। इसलिए, प्लान खरीदने से पहले कवरेज की बारीकियों को वेरिफाई करना महत्वपूर्ण है।'

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP