herzindagi
is cat placenta good for money and prosperity

Cat Astro Tips: बिल्ली की ये 1 चीज बना सकती है आपको मालामाल, आज ही जानें

ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि यदि आपको बिल्ली की एक चीज किसी तरह से मिल जाए, तो ये आपके जीवन में समृद्धि के द्वार खोल सकती है। आइए जानें उसके बारे में। 
Editorial
Updated:- 2022-09-30, 13:01 IST

हमारे देश में बिल्ली को लेकर कई अवधारणाएं प्रचलित हैं। आपने घर के बड़ों को अक्सर ये कहते हुए सुना होगा कि जिस रास्ते से बिल्ली निकल जाए उसमें भूलकर भी न जाएं, नहीं तो कोई बड़ी मुसीबत आ सकती है।

यही नहीं कई लोग बिल्ली के रोने को भी अपशगुन मानते हैं और कुछ लोगों का मानना है कि बिल्ली अगर घर में बच्चे दे देती है तो ये भी अशुभ ही हो सकता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि बिल्ली की एक ऐसी चीज भी है जो यदि आपको किसी भी तरह से मिल जाए तो आप मालामाल बन सकती हैं और आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

कई लोग बिल्ली घर में शौक के लिए पालते हैं, तो कुछ का मानना है कि बिल्ली हमारे जीवन में होने वाली किसी भी बड़ी घटना से हमें अवगत कराती है। लेकिन यदि आपको कभी बिल्ली की गर्भनाल मिल जाए तो ये आपके किस्मत के दरवाजे खोल सकती है।

जी हां, ज्योतिष की मानें तो ये एक ऐसी चीज है जो किसी कंगाल को भी धनवान बना सकती है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें इसके बारे में।

धनवान बना सकती है बिल्ली की गर्भनाल

cat se dhan ke upaay

कई बार घर के आस-पास बिल्ली अपने बच्चे देती है और आमतौर पर ये अपनी गर्भनाल खा लेती है। लेकिन यदि ज्योतिष की मानें तो ये बहुत ही शुभ वस्तु है और यदि इसे सुखाकर आप घर में रख लें तो घर की सभी आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं।

बिल्ली की गर्भनाल एक ऐसी जादुई वस्तु है जो धन का स्रोत मानी जाती है। वास्तव में ये किस्मत वालों को ही मिलती है और बड़ी मुश्किल से मिलती है पर जिस किसी के हाथ भी ये बिल्ली की गर्भनाल लग जाती है उसकी सारी कंगाली दूर हो सकती।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: घर में बिल्ली का आना, क्या देता है संकेत

घर की पालतू बिल्ली से मिल सकती है गर्भनाल

cat placenta astro remedy

वैसे तो बिल्ली को सिंह प्रजाति का जीव ही माना जाता है, लेकिन यदि आपके घर में कोई पालतू बिल्ली है और वो गर्भवती है तो उसका पूरा ध्यान रखें और जब पालतू बिल्ली के प्रसव का समय निकट आ रहा हो तो उस पर पूरे नजर जरूर रखें और और उसके रहने और खाने की उचित व्यवस्था ऐसी करें कि वह आपके पास ही रहे और आपकी नजर उसके सामने पड़ती रहे।

बिल्ली जैसे ही बच्चे देती है उसके शरीर से गर्भनाल अलग हो जाती है। इसे तुरंत ही अलग करके रख लें। आप इस नाल को अच्छी तरह से सुखाकर घर में पैसों की तिजोरी के भीतर एक लाल कपड़े में बांधकर रख दें।

बिल्ली की गर्भनाल से नहीं होगी धन की कमी

cat placenta for money benefits

बिल्ली की गर्भनाल स्थापित करने से धन की कमी हमेशा के लिए दूर हो जाती है। बिल्ली की गर्भनाल रखने से घर में दरिद्रता का नाश होता है घर में अचानक से धन की प्राप्ति होती है और व्यक्ति को धन लाभ होता है।

इससे घर में हर प्रकार के धन के दोष खत्म हो जाते हैं। यह काफी चमत्कारी होती है और अगर बहुत परिश्रम करने के बाद भी आप धन अर्जित नहीं कर पा रही हैं और घर में कलेश और धन की कमी है, तो बिल्ली की गर्भनाल को जरूर रखें।

इसे जरूर पढ़ें: बिल्ली का रास्ता काटना क्या सच में देता है अशुभ संकेत?


बिल्ली की गर्भनाल के टोटके

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप बिल्ली की नाल को अच्छी तरह से धूप में सुखाकर इसके टुकड़े करके इसके सभी टुकड़ों में हल्दी का लेप कर देती हैं और इसे पैसों के सभी स्थानों पर रख देती हैं, तो ये आपके जीवन में धन के मार्ग (धन प्राप्ति के आसान उपाय) खोल सकती है।
  • एक दूसरे उपाय के लिए बिल्ली की सूखी हुई गर्भनाल को मंगलवार के दिन पीला सिन्दूर लगाकर तिजोरी के भीतर रखें। आपके घर में पैसों की कभी भी कमी नहीं होगी।

ज्योतिष के अनुसार यदि आपको कभी बिल्ली की ये एक चीज मिल जाए तो ये धन के लिए सबसे अच्छे उपायों में से एक है। इससे धन की कमी हमेशा दूर होती है और सुख समृद्धि का आगमन होता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: wallpapercave.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।