लॉन्ड्री के बाद बचे साबुन के पानी से करती हैं पौधों की सिंचाई? जानिए ये आदत फायदेमंद है या नुकसानदायक

अगर आप भी डिटर्जेंट का पानी पौधे में डालती हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको साबुन के पानी से पोधे को होने वाले कुछ नुकसान के बारे में बताएंगे।
image

अधिकतर महिलाएं अपने घर की बालकनी या छत पर पौधे लगती है। इन पौधों को हरा भरा रखने के लिए वे कई प्रयास भी करती है। इनमें से कुछ महिलाएं ऐसी है, जो कपड़े धोने के बाद निकलने वाले साबुन या सर्प के पानी को पौधे में डाल देती है, लेकिन क्या ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद है या नहीं? अगर आप नहीं जानती हैं और डिटर्जेंट का पानी पौधे में डालती हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको साबुन के पानी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताएंगे।

डिटर्जेंट वाले पानी से पौधों को नुकसान

अगर आप भी अपने पौधे को हरा भरा रखने के लिए गमले में साबुन या सर्फ का पानी डालती हैं, तो ऐसा करने से पहले आप इसके कुछ नुकसान जान लें। जब भी आप साबुन या सिर्फ का पानी पौधे में डालती है, तो इस डिटर्जेंट में सोडियम की मात्रा ज्यादा होने की वजह से यह पौधे की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है। जिससे आपका पौधा जल्दी सूखने और खराब होने लगता है।

1 - 2025-06-24T145709.812

पौधे की गुणवत्ता पर बुरा असर

यही नहीं सर्फ या साबुन का पानी पौधे की पत्तियों को और इसकी गुणवत्ता को भी खराब कर सकता है। यही नहीं कई बार साबुन और सर्फ के पानी मिट्टी में मौजूद बैक्टीरिया को भी मार देता है, जिसकी वजह से भी पौधे को नुकसान होता है। क्योंकि इस तरह के बैक्टीरिया मिट्टी के लिए बहुत लाभदायक होते हैं।

पौधे की पत्ती पीली और खराब पड़ सकती है

साबुन में मौजूद केमिकल की वजह से पौधा ठीक से पनप नहीं पता है और जल्द मर जाता है। कुछ डिटर्जेंट वाले पानी की वजह से पौधे की पत्ती पीली और खराब होने लगती है। ऐसे में आप साबुन या सर्फ का पानी इस्तेमाल करने के बजाय साफ पानी का इस्तेमाल कर सकती है।

2 - 2025-06-24T145708.114

यह भी पढ़ें:इन दिनों बहुत Trend में हैं इस तरह की ruffle saree हर तरह के फंक्शन के लिए है बेस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP