Ex के साथ दोबारा करने जा रही हैं दोस्ती? इन 4 गलतियों से जरूर बचें, नहीं तो फिर टूट सकता है रिश्ता

अगर आप भी अपने एक्स के साथ ब्रेकअप के बाद दोस्ती के लिए हाथ बढ़ा रही हैं, तो आपको कुछ 4 गलतियों को करने से बचना चाहिए।  
image

रिलेशनशिप में आने के बाद जब ब्रेकअप होता है, तब बहुत दुख होता है। लेकिन ब्रेकअप के बाद जब बात एक्स-पार्टनर के साथ दोस्ती की हो तब, सोच समझ के फैसला लेना सही होता है। टूटे हुए रिश्ते को दोबारा जोड़ना एक नाज़ुक कदम हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी अपने एक्स के साथ ब्रेकअप के बाद दोस्ती के लिए हाथ बढ़ा रही हैं, तो आपको कुछ 4 गलतियों को करने से बचना चाहिए।

पुरानी यादों को बीच में ना लाएं

अपने एक्स के साथ दोस्ती करने से पहले आप कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें, ताकि भूल से भी आपसे कोई गलती ना हो। दोस्ती करने से पहले पुरानी सभी बातों को भूलने की कोशिश करें। क्योंकि नई चीजों की शुरुआत करने से पेहले पुरानी चीजों को भूलना जरूरी होता है। इससे आपका दोस्ती का रिश्ता मजबूत बनेगा।

2 - 2025-06-25T184530.785

अपनी भावनाओं को स्पष्ट रखें

अगर आप अब अपने एक्स के साथ पुराने रिश्ते जैसा नहीं बल्कि दोस्ती के रिश्ते से बातचीत शुरू करना चाहती हैं, तो अपनी भावनाओं को पहले अच्छी तरह से व्यक्त कर दें और दोनों के बीच में इस बात को स्पष्ट रूप से क्लियर कर दें, कि अब वे सिर्फ दोस्त हैं, इसके अलावा आपके मन में ऐसी कोई फीलिंग नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:Dark circles ने खूबसूरती को कर दिया है खराब! तो सस्ते में करें इसका इलाज, काम आएगा ये ग्लिसरीन का खास उपाय

अपनी लिमिट तय कर लें

एक्स के साथ दोस्ती के वक्त अपनी लिमिट तय कर लें, ताकि बाद में आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। कई बार ब्रेकअप के बाद भी या तो लड़की के मन में फीलिंग होती है लेकिन लड़के के मन में नहीं या लड़के के मन में फीलिंग होती है, तो लड़की के मन में नहीं। ऐसे में आप दोस्ती करने के पहले ही कुछ लिमिट सेट कर लें और शुरुआत में ही ज्यादा बात चित या मिलना न करें।

2 - 2025-06-25T184530.785

एक्स को प्रेजेंट के बारे में सब बताएं

आप अपने एक्स को पहले से ही अपने प्रजेंट के बारे में बता दें, उसके बाद ही दोस्ती करें। अगर आप किसी और के साथ रिलेशनशिप में हैं तो यह बात भी आप दोस्ती से पहले अपने एक्स को जरूर बताएं, इससे आपकी दोस्ती में कोई परेशानी नहीं आएगी। अगर आपके एक्स को आपसे दोस्ती नहीं करना है, तो आप उसे फाॅर्स न करें और वहीं इस रिश्ते को खत्म कर दें।

यह भी पढ़ें:चेहरे की खूबसूरती को और बढ़ा देगी ये 4 kundan nose pin designs ट्रेडीशनल के साथ एथनिक लुक के लिए भी है बेस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP