DIY Curtain cleaning hacks: हर कोई अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए उसमें तरह-तरह की डेकोरेशन की चीजें लगाता है। ताकि घर की सुंदरता में चार-चांद लग जाएं। इसमें के बेहद जरूरी चीज पर्दे भी हैं, जो कि आपको हर छोटे-बड़े घर में देखने को मिलते हैं। पर्दे न केवल घर की शोभा बढ़ाते हैं बल्कि यह बाहर से आने वाली रोशनी और धूप से कमरों का बचाव भी करने में मदद करते हैं। ऐसे में हर किसी के घर के बेडरूम, ड्राइंग और लॉबी की खिड़की-दरवाजों पर पर्दे जरूर लगे होते हैं। वहीं अब घर में किसी भी चीज को आप चाहे जितनी सावधानी से इस्तेमाल करें उसपर दाग जरूर लग जाते हैं। ऐसे में अब यह दाग-धब्बे देखने में बहुत ही ज्यादा खराब लगते हैं। ऐसे में इनको जल्द से जल्द साफ करना बेहद जरूरी होता है।
अक्सर आपने देखा हो गलती से या जिस घर में बच्चे होते हैं वहां के पर्दों में तेल और चिकनाई के दाग बहुत जल्दी लग जाते हैं। गंदे पर्दे देखने में बहुत ही भद्दे लगते हैं। जिसके चलते इनका दाग हटाना बहुत जरूरी होता है, लेकिन तेल और चिकनाई का दाग इतनी आसानी से साफ नहीं होता है। इतनी भारी-भरकम पर्दों को हर बार साफ करना भी आसान नहीं होता है। कई बार तो धुलाई और महंगे क्लीनर से साफ करने भी यह दाग हटने का नाम नहीं लेता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में महज 10 रुपये के खर्चे में एक जादुई सफेद चीज की मदद से इसे साफ करने का तरीका बताने जा रहे हैं। इससे आपके पर्दे पर लग तेल का दाग एकदम साफ हो सकता है। आइए जानें साफ करने का तरीका।
पर्दे से तेल का दाग कैसे साफ करें? (Curtain cleaning viral hacks)
- आधा कटोरी टेलकम पाउडर
- एक छोटा टूथपेस्ट
- 2 चम्मच विनेगर
- टूथब्रश
- पानी
साफ करने का तरीका
- इसके लिए आपको एक कटोरी में थोड़ा टेलकम पाउडर लेना है।
- अब आप इसमें थोड़ा टूथपेस्ट डालकर मिक्स करें।
- फिर आपको इस मिश्रण में विनेगर डालकर मिलाना है।
- एक टूथब्रश लेकर आपको इस मिश्रण में डिप करना है।
- अब ब्रश की मदद से पर्दे पर जहां तेल का निशान है वहां हल्के हाथ से रगड़ना है।
- इसके बाद आप थोड़ी देर इसको ऐसे ही सूखने दें।
- फिर एक कटोरी में पानी लेकर उसमें उतना हिस्सा डुबोकर वॉश कर दें।
- अब पर्दे को या तो प्रेस, पंखे और हेयर ड्रायर की मदद से सुखा लें।
- चिकनाई का दाग पर्दे से एकदम साफ हो चुका होगा।
अन्य टिप्स
- इसके अलावा आप पर्दे पर जिस समय तेल या चिकनाई का दाग लगा हो तो तुरंत उस हिस्से पर टेलकम पाउडर डालकर छोड़ देंगी और उसके बाद उसे साफ करती हैं तो तेल का दाग उसपर नहीं जमेगा।
- आप टेलकम पाउडर की जगह नमक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नमक तेल को काटने का काम करता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/meta ai
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों