Diwali Pujan Muhurat 2024: दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के चौघड़िया समेत जानें सारे शुभ मुहूर्त

Diwali par Lakshmi ji or Ganesh ji ki Puja ka Muhurat 2024: मान्यता है कि दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है और घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती ह। दिवाली के दिन कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं इन्हीं में से एक  मुहूर्त शाम 5 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा और 7 बजकर 20 मिनट तक रहेग।  यह अमृत काल मुहूर्त है। 
image

दिवाली इस साल 31 अक्टूबर, दिन गुरुवार को पड़ रही है। दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है और घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है। साथ ही, घर की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि दिवाली के दिन कितने और कौन कौन से लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

दिवाली पर किस मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजन? (Diwali Laxmi Pujan Muhurat 2024)

diwali pr kya hai lakshmi pujan ka shubh muhurat

दिवाली मुहूर्तका नाम दिवाली मुहूर्त का समय
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 48 मिनट से सुबह 5 बजकर 40 मिनट तक
प्रातः संध्या का समय सुबह 5 बजकर 14 मिनट से सुबह 6 बजकर 32 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक
विजय मुहूर्त 1 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर दोपहर 2 बजकर 39 मिनट तक
गोधुली मुहूर्त 5 बजकर 36 मिनट से 6 बजकर 1 मिनट तक
अमृत काल का समय शाम 5 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा और 7 बजकर 20 मिनट तक

दिवाली परचौघड़िया मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजन? (Diwali Puja Choghadiya Muhurat 2024)

diwali pr kya hai lakshmi pujan ka muhurat

दिवाली चौघड़िया मुहूर्तका नाम दिवाली चौघड़िया मुहूर्त का समय
प्रातः काशुभ उत्तम मुहूर्त 6 बजकर 32 मिनट से सुबह 7 बजकर 55 मिनट तक
लाभ उन्नति मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 4 मिनट से 1 बजकर 27 मिनट तक
अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 27 मिनट से शुरू होकर दोपहर 2 बजकर 50 मिनट तक
संध्या का शुभ उत्तम मुहूर्त शाम को 4 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा और शाम 5 बजकर 36 मिनट तक
रात के समय अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त शाम 5 बजकर 36 मिनट से 7 बजकर 13 मिनट तक

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के लिए कौन कौन से शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP