herzindagi
diwali puja samagri 2024

Diwali Puja Samagri List 2024: दिवाली पूजन के लिए क्या है संपूर्ण सामग्री लिस्ट? जानें

Diwali Puja ki Samagri List 2024: दिवाली पूजा में कहीं कोई कमी न रह जाएं इसके लिए आप यहां से लक्ष्मी-गणेश की पूजा हेतु संपूर्ण सामग्री सूची के बारे में जान सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-10-31, 09:22 IST

दिवाली इस साल 31 अक्टूबर, दिन गुरुवार की पड़ रही है। दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा का विधान है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्या है दिवाली पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट और हर एक सामग्री का क्या महत्व है।

दिवाली पूजा सामग्री लिस्ट (Diwali Puja Samagri List 2024)

लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा: दिवाली पूजन के लिए मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की प्रतिमा घर लाएं।

लकड़ी की चौकी: लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा की स्थापना के लिए चौकी भी लेकर आएं।

diwali puja ki samagri

पीला या लाल कपड़ा: चौकी पर बिछाने के लिए लाल या पीले रंग का कपड़ा खरीदें।

अक्षत, चंदन, सिन्दूर: चंदन श्री गणेश के लिए, सिंदूर मां लक्ष्मी के लिए और अक्षत दोनों को अर्पित करने के लिए।

यह भी पढ़े: Govardhan Puja 2024: गोवर्धन पूजा में गाय या भैंस किसके गोबर का करें प्रयोग?

कुमकुम, कलावा: कुमकुम के तौर पर और कलावा वस्त्र के तौर पर लेकर आएं।

हल्दी, अष्टगंध, दूर्वा: लक्ष्मी-गणेश को पूजा के दौरान अर्पित करने के लिए दूर्वा घास, हल्दी या हल्दी गांठ और अष्टगंध लाएं।

कपूर, नारियल, चुनरी: मां लक्ष्मी को उढ़ाने के लिए चुनरी, कलश पर रखने के लिए नारियल और जलाने के लिए कपूर।

बताशे, गट्टे, मिठाई: बताशे और मिठाई लक्ष्मी-गणेश के भोग के लिए और गट्टे बीज अर्पित करने के लिए।

चीनी के खिलौने: चीनी के खिलौने जैसे हाथी, घोड़ा, ऊंट आदि भी पूजा में रखने के लिए घर लेकर आएं।

फूल, फल, धान लावा: लक्ष्मी-गणेश को चढ़ाने के लिए फूल, भोग के लिए 5 प्रकार के फल और धान लावा अन्न के चढ़ावे के लिए

दीये, घी, बत्ती, धूप: दिवाली के दिन सजावट के लिए दीपक, लक्ष्मी-गणेश की आरती के लिए चौमुखी घी का दीया, रूई और कलावे की बत्ती एवं धूपबत्ती।

सरसों का तेल और माचिस: दिवाली पर सजावट के ताऊ रपर जलने वाले दीयों के लिए सरसों का तेल और दीपक प्रज्वलित करने के लिए माचिस।

पान का पत्ता, चांदी सिक्के: पान के पत्ते गणेश जी को चढ़ाने के लिए और चांदी के सिक्के लक्ष्मी-गणेश को अर्पित करने के साथ-साथ पूजा करने के लिए।

इत्र, पंचामृत, साबुत धनिया: लक्ष्मी-गणेश को लगाने के लिय इत्र, अभिषेक के लिए पंचामृत और अर्पण के लिए साबुत धनिया भी लाएं।

लौंग, इलायची, शंख, सुपारी: पूजा में लौंग, सुपारी और इलायची चढ़ाने के लिए और शंख आरती के दौरान बजाने के लिए लाएं।

गंगाजल, नारियल लड्डू: नारियल के लड्डू लक्ष्मी माता के प्रिय हैं। ऐसे में भोग के लिए लाएं और गंगाजल पूजा स्थल की शुद्धि के लिए लाएं।

यह भी पढ़े: Govardhan Puja Upay 2024: गोवर्धन पूजा के दिन गाय के गोबर से करें ये 5 उपाय, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

जनेऊ, आम का पल्लव: अगर कलावा न मिले तो जनेऊ वस्त्र के रूप में चढ़ान के लिए और आम का पल्लव चौकी को सजाने के लिए।

कमल गट्टा, कमल के फूल: कमल गट्टा मां लक्ष्मी को अर्पित करने के लिए और कमल के फूल एवं माला लक्ष्मी-गणेश को पहनाने के लिए लाएं।

diwali ki puja samagri

आरती की किताब: दिउवाली पूजन के बाद लक्ष्मी माता और गणेश जी की आरती की जाती है उसके लिए आरती की किताब भी लाएं।

गहने, पैसे, झाड़ू: घर में रखे पैसे, गहने और झाड़ू पूजा में रखे जाते हैं तो उन्हें भी एक थाली में सजाकर लक्ष्मी-गणेश के समक्ष रखें।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर दिवाली पूजा में कौन कौन सी चीजों का सामग्री में इस्तेम्काल किया जाता है और क्या है प्रत्येक सामग्री का महत्व।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।