herzindagi
TIPS TO MAKE FLOATING CANDLES AT HOME

Diwali 2022: दिवाली पर ऐसे बनाएं खूबसूरत फ्लोटिंग कैंडल्स

दिवाली पर अगर आप खूबसूरत और सुदंर तरह से फ्लोटिंग कैंडल्स बनाना चाहती हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2022-09-27, 18:15 IST

दिवाली पर लोग तरह-तरह के दीयों का यूज करके अपने घर को सजाते हैं। घर की सजावट करने के लिए लोग कई सारे दीए मार्केट से भी खरीदते हैं।

दिवाली पर फ्लोटिंग कैंडल्स से सजावट करना सभी को पसंद आता है अगर आप भी इस बार फ्लोटिंग कैंडल्स से सजावट करना चाहती हैं तो आपको बता दें कि आप आसानी से घर पर ही खूबसूरत फ्लोटिंग कैंडल्स बना सकती हैं।

इन फ्लोटिंग कैंडल्स को किस तरह बनाना है यह आपको हम इस लेख में बताएंगे।

इन सामानों की पड़ेगी जरूरत

How to make floating candles at home

1)दो कांच के छोटे गिलास

2)फूड कलर

3)एक छोटा कांच का बाउल

4)एक प्लास्टिक की शीट

5)छोटे-छोटे रंगीन स्टोन

6) गोल्डन या सिल्वर ग्लिटर्स

इसे भी पढ़ेंः Diwali 2022: दिवाली पर इन खूबसूरत तरीकों से सजाएं घर का लिविंग रूम

कैसे बनाएं फ्लोटिंग कैंडल्स?

1)फ्लोटिंग कैंडल्स बनाने के लिए आपको सबसे पहले दो कांच के छोटे गिलास लेने होंगे और उन गिलास के अंदर पानी भरना होगा। ध्यान रखें कि गिलास में पूरा ऊपर तक पानी न भरें।

2) इसके बाद उस पानी में खाने में उपयोग होने वाला फूड कलर डाल दीजिए। आपको बता दें कि अगर आप इसकी जगह कोई दूसरा तरह का कलर जैसे कि पेंट कलर डाल देंगी तो वह सही से पानी में थोड़ी देर के लिए घुलेगा और उसके बाद पेंट कलर नीचे की तरफ ही रह जायेगा।

3) इसके बाद एक छोटा कांच का बाउल लीजिए उसमे कुछ छोटे रंग-बिरंगे स्टोन को रखें फिर उसमें पानी डाल दीजिए फिर उसमें ग्लिटर्स को डाल दीजिए। इसके बाद कुछ ग्लिटर्स को कांच वाले गिलास में भी डाल दीजिए ताकि वो भी दिखने में और ज्यादा सुंदर लगें।

4) इसके बाद थोड़े से तेल को पानी के ऊपर डालें। अब एक प्लास्टिक की शीट लेकर उसमें गिलास के साइज के अनुसार इस तरह कट करें कि वह पानी के ऊपर तैरता रहे। इस प्लास्टिक शीट के बीच में छेद कर कॉटन से बनी बत्ति को बनाकर गिलास में और बाउल में लगा दें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंः Diwali 2020: परंपरा के अनुसार दिवाली के 5 दिनों में ये 5 चीज़ें जरूर खानी चाहिए, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

इस तरह आपकी फ्लोटिंग कैंडल्स तैयार हो जाएंगी जिसे आप अपने घर पर डेकोरेशन में यूज कर सकते हैं।

इन दीयों और लाइट्स का भी कर सकते हैं यूज

अगर आप कुछ अलग तरह से अपने घर पर दियों से सजावट करना चाहती हैं तो आप फ्लोटिंग कैंडल्स के साथ- साथ इन लाइट्स का भी यूज कर सकती हैं। आपको बता दें कि आजकल लोग टी लाइट्स का भी यूज करते हैं। इन लाइट्स को आप अपने रूम के अंदर सजा सकती हैं। यह लाइट्स आपके रूम को बहुत यूनिक और खूबसूरत बना देंगी।

अगर बात करें फेयरी लाइट्स की तो आप फेयरी लाइट्स को अपने रूम के अंदर भी कई तरह से डेकोरेट कर सकती हैं। इसे आप अपने रूम के पर्दों पर सजा सकती हैं। इसके अलावा आप अपने गार्डन को सजाने के लिए भी इन फेयरी लाइट्स का यूज कर सकती हैं।

मार्केट में आपको कई तरह की डिजाइन वाले दीए भी मिल जाएंगे जिससे आप अपना घर बहुत ही खूबसूरत तरह से डेकोरेट कर सकती हैं।

इन सभी तरीके से आप अपने घर की सजावट कर सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-indiamart/unsplash

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।