आज के समय में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए लगभग हर कोई डिजिटल पेमेंट का रहा है। फोन पे, गूगल पे आदि माध्यमों से लोग चंद मिनटों में हजारों रुपये एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं।
इसके अलावा आज के समय में नेट बैंकिंग के माध्यम से भी कहीं भी किसी को भी आसानी से पैसा भेजा जा सकता है। हालांकि, नेटबैंकिंग के माध्यम से पैसा भेजते समय किसी भी व्यक्ति को NEFT, RTGS और IMPS ट्रांजैक्शन मोड को सेलेक्ट करना पड़ता है। अगर चेक के माध्यम से भी जल्दी से किसी अन्य अकाउंट में पैसा भेजना होता है तो RTGS के माध्यम से भेजा जा सकता है।
ऐसे में NEFT, RTGS और IMPS ट्रांजैक्शन मोड का अंतर जानना बहुत ज़रूरी हो जाता है, क्योंकि एक लगती के चलते सारे पैसे किसी अन्य अकाउंट में पहुंच सकता है या फिर पेमेंट फंस भी सकता है। आइए इन तीनों ट्रांजैक्शन के बीच का अंतर समझते हैं।
नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर एक नेशनल लेवल सेंट्रलाइज्ड पेमेंट सिस्टम है। कहा जाता है कि इसका स्वामित्व और संचालन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास है।
NEFT ट्रांजैक्शन मोड के जरिए पैसे भेजने पर बेनेफिशरी के खाते में लगभग आधे घंटे के अंदर क्रेडिट हो जाता है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को जल्दी से किसी अकाउंट में पैसा भेजना रहता है तो वो NEFT के माध्यम से भेजता है। इसमें 1 रुपये से लेकर बड़ी से बड़ी राशि आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि, बैंक इसके लिए आपसे चार्ज ले सकती है।
इसे भी पढ़ें:स्मार्टफोन से UPI पेमेंट करते हैं तो कुछ इस तरह सुरक्षित रखें अपने पैसे को
यह विडियो भी देखें
रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट यानी यह एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से आप चंद सेकंड में पेमेंट कर सकते हैं। एक तरह से जैसे ही पेमेंट बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही पैसे दूसरे अकाउंट में पहुंच जाते हैं। इसके लिए इंतजार करने की ज़रूरत भी नहीं पड़ती है और पैसे आ जाते हैं। (5 बैंकिंग स्कीम)
ऐसा कहा जाता है कि यह एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से 2 लाख रुपये से अधिक भेजना होता है। जी हां, अगर आप 2 लाख से नीचे भेजते हैं तो इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं। इस सुविधा का लाभ सुबह 8 बजे से शाम 6 के बीच में कर सकते हैं। शाम 6 बजे के बाद इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें कि लेन-देन आरबीआई की बुक में नोट होता है।
इसे भी पढ़ें:बैंक अकाउंट खुलवाने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान
IMPS यानी एक इनोवेटिव रीयल टाइम पेमेंट सर्विस है जो आपके लिए 24 घंटे के लिए उपलब्ध है। इसके माध्यम से आप न्यूनतम 1 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये की राशि किसी को भेज सकते हैं।
जी हां, इसके माध्यम से भी बेनेफिशरी के खाते कुछ ही सेकंड में पैसे पहुंच जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सर्विस नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से पेश की जाती है। सर्विस टाइमिंग 365 दिन और 24*7 है।(बैंक से इन कामों को घर बैठे करें)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Image Credit:(@idfcfirstbank,indifi)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।