herzindagi
difference between bigha acre and biswa in land measurement in india

खरीदने जा रही हैं जमीन? जान लीजिए बीघा, एकड़ और बिस्वा में क्या होता है अंतर

उत्तर भारत में जब हम जमीन खरीदते हैं, तो हमें उसे मापने के लिए एकड़, बीघा या बिस्वा जैसी इकाईयों की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपको इन तीनों के बीच का अंतर पता होना चाहिए, ताकि जब आप जमीन खरीदने में इन्वेस्ट करें, तो एकड़, बीघा और बिस्वा के बीच का अंतर पता हो। 
Editorial
Updated:- 2025-06-08, 13:16 IST

हर किसी का सपना होता है कि एक दिन घर या प्रॉपर्टी खरीदना है। अगर आप भारत में जमीन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको यह जानना होगा कि हर इलाके में जमीन मापने के लिए अलग-अलग इकाइयां होती हैं। उत्तर भारत के भीड़-भाड़ वाले शहरों से लेकर दक्षिण भारत के शांत गांवों तक, हर जगह जमीन मापने के लिए खास तरीका होता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में जमीन मापने की तीन इकाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एकड़ा, बीघा और बिस्वा हैं। 

एकड़(What is Acre)

यह शब्द इंग्लिश के एकर से आया है, जिसका मतलब खुला मैदान होता है। एकड़ दुनिया के कई देशों में जमीन नापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसमें कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी के साथ-साथ भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे देश शामिल हैं। खास बात यह है कि इंग्लैंड में एकड़ का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। एकड़ उस जमीन को कहा जाता है जिसे बैलों के जोड़े से एक दिन में जोता जाता है। 

ब्रिटिश शासनकाल में भी जमीन को मापने के लिए एकड़ चलन में था और खेतों का आकार एकड़ से बताया जाता था। आपको बता दें कि एक एकड़ की माप हर जगह एक सी नहीं होती है और यह अलग-अलग होती है। 

भारत में अधिकतर घरों की जमीन को वर्ग फुट में नापा जाता है और खेती की जमीन को एकड़ या हेक्टेयर में नापते हैं।

इसे भी पढ़ें- प्लॉट खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें ये चीजें, कहीं डूब ना जाए जिंदगी भर की मेहनत की कमाई

बिस्वा(What is Biswa)

यह विडियो भी देखें

Difference between Bigha, Acre, and Biswa in India

भारत के उत्तर भारत के राज्यों जैसे- उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जमीन मापने के लिए बिस्वा का इकाई का इस्तेमाल किया जाता है। बिस्वा का इस्तेमाल ज्यादातर बीघा के साथ-साथ छोटी जमीन को मापने के लिए किया जाता है। आमतौर पर, 4 से 6 बीघा जमीन मिलकर एक एकड़ जमीन के बराबर होती है। एक बिस्वा असल में एक बीघा का 20वां हिस्सा होता है। हालांकि, हर राज्य में इसकी माप अलग होती है। एक बिस्वा की माप राज्यों के हिसाब से बदलती रहती है और यह 50 से 150 वर्ग गज के बीच होती है। वहीं, 20 बिस्वा जमीन का कुल क्षेत्रफल लगभग 27,225 वर्ग फुट होता है। इसके आपको बिस्वा और बीघा के बीच का अंतर पता होना जरूरी है। 

बीघा(What is Bigha)

उत्तर भारत ही नहीं बल्कि असम, बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में जमीन मापने के लिए बीघा इकाई का इस्तेमाल किया जाता है। किसी भी राज्य में जमीन खरीदते समय बीघा जानना जरूरी होता है। आपको बता दें कि एक बीघा जमीन का क्षेत्रफल हर राज्य में अलग हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- जमीन लेने का शुभ दिन कौन सा है?

जमीन के नाप को एक-दूसरे में बदलना(Conversion Between Units)

Land measurement units in India Bigha, Acre, Biswa

यह समझना बहुत जरूरी है कि ये अलग-अलग माप की इकाइयां (जैसे एकड़, बीघा और बिस्वा) एक-दूसरे में कैसे बदलती हैं, ताकि आप जमीन का सही हिसाब लगा सकें। 

  • 1 एकड़ लगभग 1.613 बीघा के बराबर होता है (यह जगह के हिसाब से थोड़ा बदल सकता है)।
  • 1 बीघा में 20 बिस्वा होते हैं।
  • 1 बिस्वा लगभग 0.03099 एकड़ के बराबर होता है।

नोट -  यह केवल अंदाजा है और आपके इलाके की जमीन की माप के हिसाब से थोड़े अलग हो सकते हैं। सही हिसाब लगाने के लिए, आपको उस जगह के जमीन के रिकॉर्ड देखने चाहिए या सरकार के बताए गए ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करना चाहिए।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik, istock 


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।