herzindagi
skandmata puja vidhi date and shubh muhurat tips

Devi Skandmata Puja Vidhi or Shubh Muhurat: जानें इस दिन क्‍यों की जाती हैं देवी स्कंदमाता की पूजा

देवी स्कंदमाता की पूजा के दौरान आपको किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। जानने के लिए जरूर पढ़ें यह आर्टिकल।
Editorial
Updated:- 2023-03-23, 11:24 IST

हिमालय की पुत्री स्‍कंदमाता देवी पार्वती का स्‍वरूप हैं और महादेव की पत्‍नी होने के कारण उन्‍हें महेश्‍वरी के नाम से भी जाना जाता है। नवरात्रि के 5वें दिन देवी की पूजा की जाती है। यह पूजा महिलाओं को जरूर करनी चाहिए क्‍योंकि इससे न केवल सौभाग्‍य की प्राप्‍ती होती है बल्कि आपको संतान सुख भी मिलता है।

देवी स्कंदमाता पूजा शुभ मुहूर्त (Devi Skandmata Puja Shubh Muhurat)

स्कंदमाता की पूजा के लिए रविवार के दिन आप ब्रह्म मुहूर्त से लेकर सुबह 11: 40 तक के बीच कोई भी समय चुन सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि स्‍कंदमाता की पूजा शाम को सूर्य ढलने के बाद नहीं की जाती है।

इसे जरूर पढ़ें- Devi Kushmanda Puja: जानें इस दिन क्‍यों की जाती है देवी कुष्मांडा की पूजा

devi skandmata puja vidhi date and shubh muhurat

देवी स्कंदमाता जी की सरल आरती

जय तेरी हो स्‍कंदमाता ।

पांचवा नाम तुम्हारा आता ।।

सब के मन की जानन हारी।

जग जननी सब की महतारी।।

तेरी ज्योत जलाता रहूं मैं।

हरदम तुम्हें ध्याता रहूं मैं ।।

कई नामों से तुझे पुकारा।

मुझे एक है तेरा सहारा।।

कही पहाड़ों पर हैं डेरा ।

कई शहरों में तेरा बसेरा ।।

हर मंदिर में तेरे नजारे।

गुण गाये तेरे भगत प्यारे ।।

भगति अपनी मुझे दिला दो।

शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो ।।

इंद्र आदी देवता मिल सारे।

करे पुकार तुम्हारे द्वारे।।

दुष्ट दत्य जब चढ़ कर आएं।

तुम ही खंडा हाथ उठाएं।।

दासो को सदा बचाने आई।

‘चमन’ की आस पुजाने आई।।

देवी स्कंदमाता का बीज मंत्र

ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:

स्‍कंदमाता के बीज मंत्र का जाप आपको 108 बार करना चाहिए। ऐसा करने से आपके काम में आ रही सारी बाधा दूर होती है।

देवी स्कंदमाता जी की पूजा विधि (Devi Skandmata Puja Vidhi)

यह विडियो भी देखें

स्‍कंदमाता की पूजा ब्रह्म मुहूर्त में करने से ज्‍यादा अच्‍छे फल प्राप्‍त होते हैं। इसके लिए आप सुबह उठकर स्‍नान करें और साफ कपड़े पहनें। इसके बाद आपको स्‍कंदमाता की प्रतिमा को गंगाजल से स्‍नान कराना चाहिए और फिर आप उन्‍हें पुष्‍प और भोग आदि अर्पित कर सकती हैं। आपको बता दें कि स्‍कंदमाता को केले का प्रसाद चढ़ाया जाता है। यदि केला नहीं है तो बताशे का प्रसाद भी आप स्‍कंदमाता को चढ़ा सकती हैं। आप कोई भी लाल रंगा का पुष्‍प माता को अर्पित करके प्रसन्‍न कर सकती हैं। हालांकि, गुड़हल और लाल गुलाब का फूल यदि आप देवी को अर्पित करती हैं तो ज्‍यादा अच्‍छा होता है।

इसे जरूर पढ़ें-Chaitra Navratri 2023 Sweet Dish: नवरात्रि में ट्राई करें ये मिठाई रेसिपी माता के साथ घर वाले भी होंगे खुश

devi skandmata mandir

किन राशि के जातकों को करनी चाहिए देवी स्कंदमाता की पूजा

मेष राशि के लोगों को मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा करनी चाहिए। इससे उन्‍हें न केवल अच्‍छा फल प्राप्‍त होता है बल्कि यह उनकी राशि के लिए भी अच्‍छा होता है।

शुभ रंग

देवी को नारंगी या पीला रंग अति प्रिय है। यदि आप देवी की पूजा के दौरान इस रंग के वस्‍त्र धारण करती हैं, तो आपको बहुत अधिक लाभ प्राप्‍त होगा।

देवी स्कंदमाता जी के मंदिर

उत्‍तरप्रदेश के वाराणसी शहर के जगतपुरा क्षेत्र में बागेश्‍वरी देवी का मंदिर है। इसी मंदिर में स्‍कंदमाता का भी मंदिर है। नवरात्रि के समय इस मंदिर में बहुत अधिक चहल-पहल होती है और भक्‍त देवी को लाल चुनरी, सिंदूर, चूड़ी और नारियल आदि चढ़ाते हैं।

देवी स्कंदमाता की पूजा का फल

आपने देखा होगा कि स्‍कंदमाता की प्रतिमा में वह अपनी गोद में बच्‍चों को बैठा कर रखती हैं। यदि आप संतानहीन हैं तो आपको स्‍कंदमाता की पूजा जरूर करनी चाहिए क्‍योंकि देवी आपकी सूनी गोद को भर सकती हैं। इतना ही नहीं, स्‍कंदमाता की पूजा से दुख दूर होते हैं और पापों से मुक्ति मिलती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।