गर्मियों में स्टोर किया हुआ पानी हो जाता है गर्म? इन देसी जुगाड़ से रहेगा ठंडा

दोपहर होते ही न केवल छत पर रखी पानी की टंकी बल्कि चारदीवारी के भीतर स्टोर किया गया पानी भी गर्म होने लगता है। इस समस्या से बचने के लिए आप नीचे बताए गए देसी जुगाड़ अपना सकती हैं।
desi tricks to keep stored water cool during summer

गर्मी के मौसम में जो एक सबसे बड़ी चुनौती बनता है वह है पानी का गर्म हो जाना। आज के समय अधिकतर घरों में पानी की टंकी रखी हुई देखने को मिल जाती है। तेज धूप में पानी आग जैसा उबलने लगता है। ऐसे में कई बार लोग बाथरूम में, किचन में यहां तक कि एक्स्ट्रा पानी स्टोर करके रखते हैं ताकि काम पड़ने पर वह नॉर्मल पानी का यूज कर सकें। लेकिन इन दिनों होने वाली भीषण गर्मी से न केवल छत पर रखी टंकी बल्कि चारदीवारी के भीतर रखा पानी भी गर्म हो जात है। अब ऐसे में कई बार पानी तो इतना गर्म होता है कि लोग पीने के पानी या फ्रिज से बोतल निकालकर पानी का इस्तेमाल करते हैं। इस समस्या से बचने के लिए अमूमन लोग अलग-अलग घरेलू तरीके अपनाते हैं। अगर स्टोर किया गया पानी दोपहर होते-होते गर्म हो जाता है, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे देसी जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से पानी को चिल्ड तो नहीं। लेकिन गर्म होने से बचा सकती है।

जूट बोरी का करें इस्तेमाल

cooling water in summer

गर्मी के मौसम पानी का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है। नहाने से लेकर बर्तन धुलने, कपड़ा धुलने के साथ ही गर्मी महसूस होने पर हम सभी दिन में कई बार हाथ-पैर धुलते हैं। अब ऐसे में जितना पानी स्टोर किया जाए वह भी कम है। बता दें कि ऐसे में आप स्टोर किए गए पानी को ठंडा रखने के लिए जूट की बोरी का इस्तेमाल कर सकती है। अगर आप प्लास्टिक के ड्रम में पानी स्टोर किया है, तो उसके नीचे के हिस्से में बोरी को गीला करके बांध दें। साथ ही दो बोरी को ड्रम के ढक्कन के ऊपर रखें।

सीढ़ी के नीचे या छांव वाली जगह पर रखें

desi jugaad for cooling water

सीढ़ी के नीचे की जगह अक्सर ठंडी और हवादार होती है, क्योंकि वहां सीधी धूप नहीं पड़ती और अक्सर हवा का बहाव बना रहता है। पानी को स्टोर करने के बाद कोशिश करें कि बाल्टी, टब या ड्रम को सीढ़ी या किसी छांव वाली जगह पर रखें। ऐसा करके आप पानी को गर्म होने से बचा सकती हैं।

बालू का करें इस्तेमाल

water tank cooling tips

पानी को गर्म होने से बचाने के लिए आप बालू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले छांव वाली जगह पर बालू की एक मोटी लेयर बनाएं। अब इसके ऊपर पानी की बाल्टी या ड्रम रखकर पानी स्टोर करें। इस देसी ट्रिक से पानी ठंडा रहेगा।

इसे भी पढ़ें-छत पर टंकी में उबलने लगा है पानी? इन 2 आसान ट्रिक्स से रखें ठंडा...नहीं रहेगी जलने की टेंशन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP