herzindagi
depression quotes messages wishes and whatsapp status

Depression Quotes In Hindi: अपनों का डिप्रेशन होगा दूर, जब भेजेंगे ये बेहतरीन कोट्स और मैसेज

Depression Quotes In Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए डिप्रेशन से प्रेरित कुछ बेहतरीन मैसेज और शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर अपनों को खुशी दे सकते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-06-17, 12:45 IST

Depression Messages In Hindi: व्यक्ति का जीवन कभी भी सामान्य नहीं रहता है। व्यक्ति के जीवन में  सुख-दुख लगा रहता है। व्यक्ति जब हद से अधिक परेशान होने लगता है, तो चिंता और अवसाद जैसी समस्याएं उसे जकड़ लेती है।

जब इंसान चिंता और अवसाद जैसी समस्याओं में जकड़ जाता है, तो अकेले महसूस करने लगता है और कई लोगों से संपर्क भी तोड़ लेता है। ऐसी स्थिति में जब अपने उस व्यक्ति के साथ खड़े रहते हैं, तो उस व्यक्ति को हिम्मत मिलती है।

इस आर्टिकल में हम आपके लिए डिप्रेशन से प्रेरित कुछ बेहतरीन मैसेज और शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर अपनों को चिंता और अवसाद जैसी समस्याओं को दूर करके प्यार बांट सकते हैं।   

डिप्रेशन कोट्स इन हिंदी (Depression Quotes In Hindi)

1. गर हो डिप्रेशन में तो खुश रहो
अगर सोचते हो ज्यादा तो व्यस्त रहो
अगर दिल टूटा है तुम्हारा तो फिर विकल्प चुनो !

 Depression Quotes In Hindi

2. चलो अब जाने भी दो
क्या करोगे दास्तां सुनकर
खामोशी तुम समझोगे नहीं
और बयां हमसे होगा नहीं !

 

3. आंसू किसी और के दुख को
समझता नहीं है
और न ही किसी की खुशी को !

डिप्रेशन मैसेज इन हिंदी (Depression Messages In Hindi)

Depression Messages In Hindi

4.  जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है
दर्द में अकेले है
और खुशियों में सारा जमाना है !

इसे भी पढ़ें: Success Quotes In Hindi: सफलता की बधाई इन शानदार और बेहतरीन मैसेज के माध्यम से आप भी दीजिए

5. जब कोई न हो, तो खुद को बहला लो,
चिंता के अंधेरों पर उजियारा फैला लो !

Depression Status In Hindi 

6. गुजर जाएगा ये दौर भी जरा सब्र तो रख
जब खुशियां ही न रुकी
तो गम की क्या औकात है !

 

7. तुम्हारा ही तो है अवसाद
किसी का दिया तोहफा नहीं है
छोड़ दो तुम इसका साथ
आखिर क्यों बढ़ा रहे हो बा !

डिप्रेशन स्टेटस इन हिंदी (Depression Status In Hindi)

depression quotes messages wishes

8. बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं
वो अश्क जो आंखों से गिर नहीं पाते !

 

9. निराशा को त्याग कर आशा चुनो,
अवसाद को छोड़ कर प्रसन्नता चुनो !

depression quotes messages 

10. ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया !

 

11. हम क्या उम्मीद करते अंजान लोगों से
जब मुसीबत के समय हमारे अपनों ने
ही हमारा साथ छोड़ दिया

डिप्रेशन शायरी इन हिंदी (Depression Shayari In Hindi)

12.अगर चिंताएं जीने नहीं देती
तो अच्छी सोच खुद को खोने नहीं देती
होता है हर रात के बाद सवेरा
उम्मीद दामन छोड़ने नहीं देती !

 

इसे भी पढ़ें: Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं

13. मैंने आजाद कर दिया हर वो रिश्ता,
हर वो इंसान,
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था !

 

14. मन में क्यों अवसाद है यारों
किसके लिए बर्बाद हो यारों
जिंदगी हर पल जीने का नाम है
क्यों गहरी सोच में डूबते हो यारों !

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।