घर को सुंदर बनाने में चादर, तकिए और पर्दों का बहुत बड़ा रोल होता है। ये चीजें घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ माहौल को भी खुशनुमा बनाती हैं। अक्सर अच्छी क्वालिटी और लेटेस्ट डिजाइन वाली चादरें, तकिए और पर्दे काफी महंगे मिलते हैं, जिससे हमारा बजट बिगड़ सकता है। कीफायती दामों में अगर आप इन चीजों की शॉपिंग करना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यदि आप दिल्ली में रहती हैं और अपने घर के लिए सस्ते दामों पर शानदार कलेक्शन ढूंढ रही हैं, तो चलिए हम आपको यहां बताते हैं। दरअसल, दिल्ली में कुछ ऐसी मार्केट्स हैं, जहां आपको कम कीमत में भी एक से बढ़कर एक डिजाइन और क्वालिटी मिल जाएगी। यकीन मानिए, यहां से शॉपिंग करने के बाद आपके पड़ोसी भी आपसे सीक्रेट पूछेंगे। तो आइए जानते हैं कि दिल्ली की उन खास मार्केट के बारे में, जहां आप अपने घर के लिए सस्ते और स्टाइलिश चादर, तकिए और पर्दे खरीद सकती हैं।
दिल्ली के इन बाजार में मिल जाएंगे सस्ते पर्दे, चादर और तकिए
अजमल खान रोड, करोल बाग (Ajmal Khan Road, Karol Bagh)
करोल बाग की अजमल खान रोड सिर्फ कपड़ों और ज्वेलरी के लिए ही नहीं, बल्कि घर के सामान के लिए भी एक बेहतरीन जगह है। यहां आपको चादरें, तकिए के कवर, पर्दे, कुशन कवर और अन्य होम फर्निशिंग आइटम्स की विस्तृत श्रृंखला मिलेगी। यहां सिंगल बेडशीट आपको ₹100-₹200 रुपये में मिल सकती है, जबकि डबल बेडशीट ₹300-₹600 तक में उपलब्ध हैं। क्वालिटी और डिजाइन के हिसाब से प्राइस थोड़े ऊपर-नीचे हो सकते हैं। पर्दों की शुरुआत भी ₹150-₹200 प्रति पीस से हो जाती है। यहां आपको मात्र 100 रुपये में 2 से 3 तकिए मिल जाएंगे। यहां छोटे-बड़े कई विक्रेता हैं जो होलसेल दामों पर भी रिटेल में सामान बेचते हैं। इस बाजार में आपक प्रिंटेड, एम्ब्रॉयडर्ड और प्लेन हर तरह की वैरायटी मिलेगी। खास बात यह है कि आप यहां मोलभाव भी कर सकते हैं।
गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market)
गांधी नगर मार्केट एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा बाजारों में से एक है। यह मुख्य रूप से कपड़ों और फैब्रिक के लिए जानी जाती है, लेकिन यहाँ होम फर्निशिंग के भी शानदार विकल्प मिलते हैं। यहां आपको रेडीमेड और कटपीस दोनों तरह के कपड़े मिलेंगे जिनसे आप अपनी पसंद के पर्दे सिलवा सकती हैं। इसके अलावा, चादरें, तकिए के कवर और रजाई कवर भी सस्ते में उपलब्ध हैं। आप यहां से फैब्रिक ₹50-₹150 प्रति मीटर में खरीद सकती हैं, जिससे आप बेहद सस्ते में अपने घर के लिए मैचिंग पर्दे और चादरें तैयार करवा सकती हैं। रेडीमेड आइटम्स भी काफी किफायती दामों पर मिलते हैं। यह होलसेल मार्केट है, इसलिए अगर आप बल्क में खरीदना चाहती हैं, तो यह सबसे अच्छी जगह है।
इसे भी पढ़ें-सगाई की शॉपिंग के लिए सोनीपत के ये बाजार हैं बेस्ट, सस्ते में मिलती है हर चीज...नहीं पड़ेगी दिल्ली आने की जरूरत
जमा मस्जिद मार्केट (Jama Masjid Market)
पुरानी दिल्ली का यह इलाका अपने खाने के साथ-साथ कपड़े और घरेलू सामान के लिए भी प्रसिद्ध है। जमा मस्जिद के आसपास की गलियों में आपको कई छोटी दुकानें मिलेंगी जो चादरें, तकिए और पर्दों का अच्छा कलेक्शन रखती हैं। यहां आपको पारंपरिक डिज़ाइन और प्रिंट भी खूब मिलेंगे। यहां आपको ₹150 से लेकर ₹500 तक में अच्छी क्वालिटी की चादरें मिल सकती हैं। पर्दों के भी किफायती विकल्प उपलब्ध हैं। यह मार्केट अपनी स्थानीयता और पारंपरिक उत्पादों के लिए जानी जाती है। मोलभाव यहां की शॉपिंग का अहम हिस्सा है।
इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद की वो मार्केट जहां 100 से 300 रुपये में मिलती हैं कुर्तियों से लेकर शर्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों