असल जिंदगी में आपने बहुत कम ही देखा होगा कि एक्स गर्लफ्रेंड और एक्स बॉयफ्रेंड के बीच अच्छे रिश्ते हों। मगर, बी-टाउन में ऐसा नहीं होता। बॉलीवुड में जोडि़यां बनती है और टूट जाती है मगर, प्रोफेशनली कोई एक दूसरे से दूरियां नहीं बढ़ता। इतना ही नहीं कई लोगों में अच्छी दोस्ती भी हो जाती है। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की दोस्ती भी बॉलीवुड में मिसाल जैसी है। 3 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। मगर, इसका असर दोनों ने ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ में नहीं पड़ने दिया। दीपिका और रणबीर ने ब्रेकअप के बाद भी एक दूसरे के साथ फिल्में साइन की। दोनों कि फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हुई। अब जब दीपिका की शादी हो चुकी है तब भी दीपिका और रणबीर एक दूसरे के साथ नजर आ जाते हैं। अभी उनका एक वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
दीपिका और रणबीर का ‘गुड बाय किस’
रिलेशनशिप के मामले में अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के बीच दोस्ती का रिश्ता अभी भी कायम है। दोनों ने हालही में एक ऐड शूट किया है। इस दौरान दोनों को कैमरे ने कैप्चर किया। दीपिका और रणबीर की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
इस तस्वीर में दोनों ही एक दूसरे के काफी करीब हैं और गुडबाय किस दे रहे हैं। जो तस्वीरें देखने को मिल रही हैं उसमें साफ नजर आ रहा है कि दोनों को ही एक दूसरे से कोई गिला शिकवा नहीं है। मगर, दोनों के फैंस ने काफी कुछ कमेंट किया है। जैसे, एक ने लिखा है, “रणबीर को भूल जाइए आप रणवीर के साथ ज्यादा अच्छी दिखती हैं।’ वहीं एक ने कमेंट किया है, ‘आप दोनों की जोड़ी काफी अच्छी दिखती है।’
साथ में किया डांस
गौरतलब है कि रणबीर कपूर इस वक्त आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं और दीपिका पादुकोण ने एक्टर रणवीर सिंह से शादी कर ली है। इसके बावजूद दीपिका और रणवीर एक दूसरे मिलते हैं और साथ में ईवेंट्स पर भी जाते हैं।
हालही में एक ईवेंट पर दीपिका और रणबीर एक साथ स्टेज पर थे और दोनां ने फिल्म सिंबा के गाने और ये जवानी है दिवानी के गाने पर भी डांस किया। दोनों ही एक अच्छे दोस्त की तरह एक दूसरे के साथ पेश आ रहे थे। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों