herzindagi
what are the indian laws for death threats in hindi

अगर कोई जान से मारने की धमकी दे रहा है तो जानिए अपने ये कानूनी अधिकार

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अगर आपको कोई जान से मारने की धमकी देता है तो आपको कौन से कानूनी अधिकार पता होने चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-11-16, 12:48 IST

हमारे आसपास कई प्रकार के विवाद होते रहते हैं लेकिन अगर कोई आपसे विवाद करता है और आपको जान से मारने की धमकी देता है तो ऐसे में आपके पास कई कानूनी अधिकार होते हैं जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको किन कानूनी अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए।

अगर कोई देता है जान से मारने की धमकी

death threat laws in india in hindi

आपको बता दें किकलेक्ट्रेट परिसर लखनऊ मे ए वन चेम्बर के क्रिमिनल एडवोकेट शैलेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार अगर आपको कोई जान से मारने की धमकी देता है तो यह एक अपराध होता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत अगर धमकी जान से मारने की दी जाती है तो ऐसा करना अपराध माना जाएगा।

इसके अनुसार धमकी देने वाले व्यक्ति को 7 वर्ष तक की सजा भी हो सकती है। आप धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा सकती हैं। इसके बाद मजिस्ट्रेट को इस मामले की कॉपी दी जाती है और फिर धमकी देने वाले व्यक्ति के ऊपर मुकदमा चलाया जाता है।

इसे भी पढ़ें-हर लड़की को जरूर पता होने चाहिए अपने ये 5 कानूनी अधिकार

जानिए क्यों है यह अपराध?

सीआरपीसी की धारा 154 के अनुसार इसके संदर्भ में एफआईआर दर्ज होती है। आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति आपको अश्लील शब्द बोलता है या फिर गालियां देता है तो धारा 294 के अनुसार यह एक दंडनीय अपराध होता है।

कई बार ऐसे केस में दोनों तरफ से मामले में समझौता करवाया जाता है लेकिन इस धारा के अंतर्गत राजीनामा नहीं हो सकता है। इस धारा के अनुसार आरोपी यानी धमकी देने वाले को 3 महीने तक की सजा हो सकती है लेकिन धारा के अनुसार जेल नहीं होता है। इस धारा के अनुसार जुर्माना भरना पड़ता है लेकिन कई सालों तक भी यह मुकदमा चल सकता है और यह जरूरी होता है कि आरोपी अदालत में हाजिर रहे।

इसे भी पढ़ें-तलाक लेने से पहले जरूर जान लीजिए ये सभी नियम

जानिए भारतीय दंड संहिता की धारा 503 के बारे में

आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति किसी महिला या पुरुष को शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकियां देता है या फिर किसी महिला या पुरुष की समाज में इज्जत प्रतिष्ठा मान-सम्मान को नुकसान पहुंचाने की धमकी देता है तो ऐसे में भारतीय दंड संहिता की धारा 503 के अनुसार 2 साल की जेल या आर्थिक दंड या फिर दोनों से धमकी देने वाले व्यक्ति को दंडित किया जा सकता है।

इन सभी कानूनों के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।