भारत में युवा व्यवसायी और नए उद्यमों की संख्या में तीव्र वृद्धि हो रही है, और इसी उद्यम-पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए दैनिक जागरण ने एक महत्वपूर्ण पहल 'जनहित जागरण' का आयोजन किया। 8 जून, 2025 को इस पहल के अंतर्गत पिच डे के दौरान उन उद्यमियों को सशक्त किया गया, जिनकी दृष्टि राष्ट्र की उन्नति के प्रति समर्पित है। विशेष बात यह है कि 'जनहित जागरण' की इस पहल ने पूरे देश से 500 से अधिक स्टार्टअप्स को अपनी ओर आकर्षित किया। एक कठिन बहु-स्तरीय मूल्यांकन के उपरांत, 20 परिवर्तनकारी स्टार्टअप ने अंतिम चरण में अपनी जगह बनाई। इनमें 11 'लाभ-उन्मुख' (फॉर प्रॉफिट) वर्ग में और 9 'युवा उद्यमी/छात्र' वर्ग में शामिल हैं।
जनहित जागरण: विचारों पर आधारित एक मिशन-संचालित पहल
जनहित जागरण केवल एक स्टार्टअप फंडिंग प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि यह एक मिशन-आधारित इकोसिस्टम है जो दैनिक जागरण के सात प्रमुख विचारों के साथ तालमेल बिठाने वाले उद्यमों को सहायता प्रदान करता है. इन विचारों में सुशिक्षित समाज, जल संरक्षण, जनसंख्या नियोजन, गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ समाज शामिल हैं। 'फॉर-प्रॉफिट' श्रेणी के तहत, सात स्टार्टअप्स को गेटवेंटेज के माध्यम से वित्तपोषण के लिए चुना गया है, जो एक राजस्व-आधारित वित्तपोषण प्लेटफॉर्म है और इसने इस पहल के लिए जनहित जागरण के साथ भागीदारी की है। स्टूडेंट कैटेगरी में 9 फाइनलिस्ट में से 5 को PWSOS के तहत पूरा इनक्यूबेशन मिलेगा, जो युवा इनोवेटर्स के लिए एक बेहतरीन मौका है। खास पहचान कैटेगरी में, दैनिक जागरण ने दो खास वेंचर्स को 1-1 लाख रुपये दिए हैं।
जागरण प्रकाशन और गेटवैंटेज की युवा उद्यमियों में आस्था
जागरण प्रकाशन लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बसंत राठौर ने स्पष्ट किया, "जनहित जागरण की पहल केवल स्टार्टअप में निवेश करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत के भविष्य को संवारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ये युवा उद्यमी उन क्षेत्रों में अमूल-चूल परिवर्तन ला रहे हैं जहाँ इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।"
वहीं, गेटवैंटेज के मुख्य राजस्व अधिकारी, रोहित आनंद ने अपनी बात रखते हुए कहा, "हम इन युवा उद्यमियों के व्यावसायिक प्रारूपों से ही नहीं, बल्कि उनके समर्पण और लगन से भी अत्यंत प्रभावित हुए। हमें ऐसे भारतीय नवोदित उद्यमों को वित्तीय सहायता प्रदान करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है।"
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Google
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों