भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। गेंदबाज कुलदीप यादव ने लखनऊ के एक होटल में सगाई कर ली है। लखनऊ में 4 जून, बुधवार को आयोजित एक निजी समारोह में उनकी सगाई हुई। इसमें उनके परिवार के लोग और कुछ क्रिकेटर दोस्त शामिल हुए। उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। उनकी मंगेतर का नाम वंशिका है और रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों इस साल के आखिर तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे। चलिए आपको बताते हैं कि कुलदीप की होने वाली दुल्हनिया वंशिका कौन हैं और दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत कैसे हुई थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो कुलदीप यादव की मंगेतर वंशिका उनकी बचपन की दोस्त हैं। वह कानपुर के श्याम नगर में रहती हैं और एलआई में जॉब करती हैं। दोनों बचपन के दोस्त हैं और धीरे-धीरे इनकी दोस्ती, प्यार में बदली और अब दोनों ने सगाई कर ली है। वंशिका ने साल 2017 में 12वीं पास की थी और इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से की है। रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों की शुरुआती स्कूलिंग कानपुर में ही हुई है।
यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम की 6 महिला क्रिकेटर्स जिन्होंने अपने खेल से बना दिया इतिहास
पहले खबरें आ रही थीं कि जून के आखिर में दोनों की शादी होगी। लेकिन, अब बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के इंग्लैड दौरे के चलते इनकी शादी की तारीख को आगे खिसका दिया गया है। इस साल के आखिर तक दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे। इन दोनों की सगाई में क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज भी पहुंची थीं। बता दें कि कुलदीप अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया से दूर रखते हैं और ऐसे में उनकी सगाई और लव लाइफ के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं थी। ऐसे में जब सीधा सगाई की तस्वीरें सामने आईं, तो सभी हैरान रह गए। कुलदीप और वंशिका की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं और फैंस इस नई जोड़ी पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- क्या आपने कभी सोचा है IPL के एक मैच में Cricket Commentator कितना पैसा कमाते हैं? आप सिर चकरा देगा यह आंकड़ा
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Courtesy: Jagran
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।