तपती धूप और गर्म हवाओं के कारण कमरे की छत तवे की तरह गर्म हो जाती है। पंखा चलाने पर गर्म हवा के झोकों से शरीर भी तपने लगता है। बेचैनी के कारण बुरा हाल हो जाता है और हम सोचने लगते हैं कि आखिर कैसे कमरे की छत को थोड़ा कूल डाउन करें, तब ऐसी ऑन करने के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं बचता है। मगर पूरे दिन ऐसी चलाने पर भारी-भरकम बिजली का बिल भरना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम आपको कुछ स्थाई उपाय बताएंगे, जो आपके कमरे की छत को बहुत अधिक गरम नहीं होने देंगे । अच्छी बात यह है कि आप एक बार इन उपायों को अपना लेंगी, तो टॉप फ्लोर पर भी अगर आपका कमरा बना हुआ है, तो भी वह तपेगा नहीं।
वॉटर प्रूफिंग करें
आप अपने कमरे की छत की वॉटर प्रूफिंग कर सकते हैं। वॉटर प्रूफिंग की एक कोटिंग अगर आप अपनी छत पर करा लेती हैं, तो आपके कमरे में कभी सीलन नहीं आएगी। मगर वॉटर प्रूफिंग का मतलब यह है नहीं कि आपके कमरे की छत ठंडी रहेगी। हां, आप इसे ठंडा रखने के उपाय जरूर कर सकती हैं। वॉटर प्रूफिंग के बाद आप अपनी छत पर टैरेस गार्डन बनवा सकती हैं। हरे-भरे पेड़ होने की वजह से आपके कमरे की छत कम गर्म होगी। वहीं आप रोज सुबह शाम छत की पानी से छिचाई कर सकती हैं। इससे भी कमरे की छत ठंडी बनी रहेगी।
हीट रेसिस्टेंट पेंट का करें इस्तेमाल
बाजार में आपको हीट रेसिस्टेंट पेंट्स मिल जाएंगे। इसे आप दीवारों और छत दोनों पर लगवा सकती हैं। यह नॉर्मल पेंट से थोड़े हटकर होते हैं और इन्हें लगाने के बाद दीवारें और छत कम गरम होती हैं। इसके साथ ही आपको कमरें की सीलिंग पर लाइट कलर का ही पेंट करना चाहिए। ऐसा करने से सूर्य का जो रिफ्लेक्शन पड़ता है, उससे छत कम गरम होती है। आपको बता दें कि हीट रेसिस्टेंट पेंट की हल्की कोटिंग कभी भी दीवारों और छत पर न करवाएं, इससे आपका पेंट भी लग जाएगा और कोई फायदा भी नहीं होगा। इसलिए हमेशा हीट रेसिस्टेंट पेंट का डबल कोट ही लगवाएं।
बैंबू ब्लिंड्स लगाएं
कमरे के खिड़की दरवाजों में आपको बैंबू ब्लिंड्स का प्रयोग करना चाहिए। आपको यह बाजार में यह आपको बने बनाए मिल जाएंगे। इसे लगाने से कमरे में गर्म हवा का प्रवेश कम होता है। इससे कमरे की छत भी ज्यादा गरम नहीं होती है। आप बैंबू ब्लिंड्स की जगह खस की टटी भी लगा सकते हैं। इससे भी कमरे की छत ठंडी बनी रहती है।
इसे जरूर पढ़ें-Room Cooling Hacks : मोटे पर्दे और हरा कपड़ा लगाने के बाद भी भट्टी की तरह तप रहा है कमरा, तो यह 1 नुस्खा कर देगा आपके कमरे को खूब ठंडा
क्रॉस वेंटिलेशन का ध्यान रखें
कमरे में क्रॉस वेंटिलेशन बहुत जरूरी है। आप कमरे को पूरी तरह से बंद रखकर यह सोचेंगी कि कमरा गरम नहीं होगा, तो आपको बता दें कि कमरे में बहुत ज्यादा उमस हो जाएगी। ऐसे में आपको कमरे की खिड़की और दरवाजों को खोलकर रखना चाहिए। इससे कमरा हवादार बना रहेगा और छत भी उतनी नहीं तपेगी कि घुटन होने लगे।
कमरे की लाइट पर करें फोकस
कमरे में ज्यादा पावर की लाइट लगाने से भी कमरे की छत और दीवारें गरम हो जाती हैं। ऐसे में आपको कम वाट वाला बल्ब या ट्यूबलाइट ही कमरे में लगानी चाहिए। आपको बाजार में हीट रेसिस्टेंस एलईडी लाइट्स मिल जाएंगी। यह कमरे को रोशन रखने के साथ ही गर्म होने से बचाएंगी, साथ ही आंखों को सुकून देंगी।
हरे कपड़े से छत को करें कवर
कमरे की छत को आप हरे कपड़े से कवर कर सकती हैं। अगर आपने छत पर पेड़-पौधे लगाएं हैं, तो हरे कपड़े को लगाने से वह भी सेफ रहेंगे और छत भी गर्म होने से बच जाएगी। दरअसल, गहरा हरा रंग का स्पैक्ट्रम लाइट को एब्जॉर्ब करता है और यूवी रेज को भी रोकता है। आप हरे कपड़े को केवल छत ढकने के लिए ही नहीं बल्कि इसे खिड़की और पर्दों पर भी लगा सकती हैं। यह गहरे रंग के होते हैं इसलिए धूप की तेज को रोकते हैं और कमरे को ठंडा भी रखते हैं।
ऐसे में अगर आपको भी अपने कमरें की छत को परमानेंट ठंडा रखना है, तो ऊपर बताए गए उपायों को ट्राई करके देखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों