कूलर ठीक से नहीं कर रहा है काम? इन संकेतों से पहचानें कौन-से पार्ट को बदलने की है जरूरत

अगर आपका कूलर ठंडी हवा नहीं दे रहा है, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए संकेतों से समझ सकती हैं कि इसमें क्या खराब है और किस पार्ट को बदलवाने की जरूरत है।
image

गर्मी के मौसम में कूलर हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाता हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह इस मौसम में गर्मी से राहत देने का काम करता है। लेकिन अगर आपका कलर ठंडी हवा देना बंद कर दें या यह ठीक से काम न करे, तो यह एक बड़ी परेशानी हो सकती हैं। कई बार कूलर में छोटी-मोटी प्रॉब्लम होती हैं और इसी वजह से ही यह सही तरह से काम करता है। अगर आप समय रहते इस परेशानी को पहचान लेती हैं, तो आप बड़े खर्चे से बच सकती हैं।

इस आर्टिकल में हम कुछ खास संकेत बता रहे हैं जिनकी मदद से आप पता लगा सकती हैं कि कूलर का कौन-सा पार्ट खराब है और उसे बदलने की जरूरत है।

ठंडी हवा न आना

अगर कूलर से ठंडी हवा नहीं आ रही है, तो ऐसा पाइप की खराबी की वजह से हो सकता है, खासकर तब जब कूलिंग पैड सही तरह से गीले न हो रहे हों। ऐसे में आप डिस्ट्रीब्यूशन पाइप की जांच करें और देखें कि यह कहीं टूट तो नहीं गया है। अगर ऐसा है, तो आप उसे बदल लें।

Air Conditioner Electricity Consumption

इसे भी पढ़ें-कूलर नहीं दे रहा ठंडी हवा? हो सकती है मोटर में हो ये छोटी सी दिक्कत, इन ट्रिक्स से करें सही

मोटर का बार-बार रुक जाना

पानी के मोटर के खराब है, तो कूलिंग पैड सही तरह से नहीं भीग पाते। ऐसा तब होता है जब मोटर काम करते-करते बीच बीच में रुक जाती है। अगर आपके कूलर की मोटर बार-बार रुक रही है, तो आप इसे बदल लें।

पंखे का गर्म होना

अगर कूलर का पंखा धीमा चल रहा है या बार-बार बंद हो जाता है, तो ऐसे में आप उसके पीछे से जांच करें। अगर पंखा गर्म हो गया है, तो यह इसके जल्द ही खराब होने का संकेत हो सकता है। इसके लिए आप इसे तुरंत ठीक करवा लें या बदल लें।

cooler pad

पंखे को घुमाने की पड़ती हैं जरूरत

अगर कूलर का इस्तेमाल करते समय आपको इसके पंखे को हल्का घुमाने की जरूरत पड़ती है, तभी वह चलता है, तो समझ लीजिए कि इस पंखे के अंदर कोई पार्ट खराब हो गया है, जिसकी वजह से कूलर को चलाने में परेशानी हो रही है। ऐसे में आप मैकेनिक को दिखा लें।

अगर आपके कूलर में भी ये सभी संकेत नजर आ रहे हैं,तो आप समय रहते इसे ठीक करवा लें, वरना आपका बड़ा खर्च हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-मानसून में कूलर की हवा से हो रही चिपचिपाहट, करेंगी 50 रुपये की इस चीज का इस्तेमाल तो नहीं होगी दिक्कत

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik/her zindagi
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP