क्या कहना, कोई मिल गया और वीर-ज़ारा जैसी सुपरहिट मूवीज में नजर आ चुकी प्रीति जिंटा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। एक विदेशी से विवाह रचाकर वह भी विदेश में अपनी मैरिड लाइफ जी रही हैं। लेकिन एक समय था, जब प्रीति का नाम बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में लिया जाता था। उनकी प्यारी सी स्माइल हमेशा फैन्स का दिल जीत लेती थी। अपनी बेहतरीन एक्टिंग से उन्होंने अपना नाम बनाया। लेकिन वहीं उनके नाम के साथ कुछ कॉन्ट्रोवर्सीज भी जुड़ीं, जिसके बारे में लोग आज भी बात करते हैं।
उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी इन कॉन्ट्रोवर्सीज से लाखों लोगों का ध्यान खींचा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको प्रीति जिंटा की लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी ही कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में बता रहे हैं-
जारी हुआ था गैर जमानती वारंट
यह किस्सा आज से करीबन दस साल पहले यानी साल 2013 का है। प्रीति जिंटा ने एक्टर के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर बनने का भी फैसला किया था। उन्होंने फिल्म इश्क इन पेरिस में ना केवल एक्टिंग की, बल्कि वह फिल्म की प्रोड्यूसर भी थी। इस फिल्म में प्रीति के अलावा शेखर कपूर, चंकी पांडे, सलमान खान जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म फ़्लॉप साबित हुई। वहीं दूसरी ओर इसी फिल्म के चलते ही प्रीति को कानूनी पचड़ों का भी सामना करना पड़ा। दरअसल, फिल्म के डॉयलॉग राइटर अब्बास टायरवाला ने प्रीति जिंटा के खिलाफ अदालत में मामला दायर किया था। प्रीति द्वारा दिया गया 18.9 लाख का चेक बाउंस हो गया था। उस दौरान प्रीति कोर्ट में पेश नहीं हो पाई थीं और ऐसे में उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।
इसे भी पढ़ें : कई बड़े विवादों में फंस चुकी हैं Deepika Padukone, जानें कैसे बनीं कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन
सलमान खान के साथ रिलेशन
सलमान खान और प्रीति जिंटा ने कई फिल्मों में साथ काम किया। इस दौरान एक बार उनके और सलमान के रिश्ते को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। दरअसल, मीडिया में एक ऑडियो टेप लीक हुआ था। ऑडियो टेप में कथित तौर पर ऐश्वर्या राय और सलमान खान के बीच चार घंटे की चैट थी, जिसमें फिल्म “चोरी चोरी चुपके चुपके“ की शूटिंग के दौरान सलमान द्वारा प्रीति के साथ सोने की बात कबूल की गई थी। जबकि सलमान इस मुद्दे पर चुप रहे, लेकिन प्रीति ने समाचार चैनलों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया, जब फोरेंसिक रिपोर्ट में टेप के नकली होने की बात सामने आई। (डिंपल गर्ल प्रीति का जिम रूटीन)
प्रीति जिंटा का नेस वाडिया से विवाद
जब प्रीति जिंटा की लाइफ से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज की बात होती है तो उसमें प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के बीच के विवाद का नाम अवश्यक आता है। साल 2014 में प्रीति ने नेस पर यह आरोप लगाया था कि नेस ने 30 मई 2014 को आयोजित आईपीएल मैच के दौरान उन्हें मोलेस्ट करने की कोशिश की थी। इस खबर से हर कोई हैरान था, क्योंकि प्रीति और नेस वाडिया दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे और हर कोई जल्द ही उनकी शादी की खबर का इंतजार कर रहा था। इतना ही नहीं, चार साल के लंबे अंतराल के बाद फरवरी 2018 में नेस वाडिया के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी। हालांकि, बाद में नेस के माफी मांगने के बाद यह विवाद शांत हुआ। (प्रीति जिंटा का फिटनेस सीक्रेट)
इसे भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण के बारे में ये Facts शायद नहीं जानते होंगे आप
शेखर कपूर से लिंक अप की खबरें
जब प्रीति जिंटा का नाम शेखर कपूर से जुड़ा था तो इसने भी बहुत सुर्खियां बटोरी थीं। दरअसल, शेखर कपूर की पत्नी सुचित्रा कृष्णमुथी ने प्रीति जिंटा को उनके तलाक के लिए जिम्मेदार ठहराया था। सुचित्रा ने आरोप लगाया कि यह प्रीति और शेखर कपूर के बीच एक संबंध था, जिसके कारण उनकी शादी खत्म हो गई। हालांकि, बाद में प्रीति ने कहा था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह किसी और के मानसिक दुख का खामियाजा भुगत रही है। उन्होंने कहा कि सुचित्रा स्पष्ट रूप से अस्थिर हैं और वह उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram