हम सभी अपने घरों को सुंदर और आरामदायक बनाना पसंद करते हैं। इसके लिए हम नए फर्नीचर खरीदते हैं, दीवारें पेंट करवाते हैं और अलग-अलग सजावट का सामान भी घरों में लगाते हैं। लेकिन कभी-कभी, इन सब प्रयासों के बावजूद भी हमारा घर वैसा नहीं दिख पाता है जैसा हम कल्पना करते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि होम डेकोरेशन के कई तकनीक अपनाने के बाद भी अक्सर बिखरा-बिखरा और अव्यवस्थित लगने लगता है। आपको बता दें कि इसकी वजह यह नहीं है कि आपने महंगे सामान नहीं खरीदे, बल्कि यह कुछ सामान्य होम डेकोरेशन के दौरान की गई गलतियों के कारण होता है, जो अनजाने में हम कर बैठते हैं। इन गलतियों से बचकर आप अपने घर को हमेशा व्यवस्थित, सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं। यहां कुछ ऐसी ही सामान्य गलतियां बताई गई हैं, जिनसे आपको होम डेकोरेशन के दौरान बचना चाहिए।
होम डेकोर के दौरान किन गलतियों से बचना चाहिए?
गलत लाइटिंग का चुनाव
लाइटिंग किसी भी कमरे के माहौल को पूरी तरह बदल सकती है। गलत लाइटिंग से कमरा डल, छोटा और बिखरा हुआ लग सकता है। केवल एक सेंटर लाइट पर निर्भर रहना। इससे कमरे में असमान रोशनी फैलती है और कोने अंधेरे रह जाते हैं, जिससे कमरा छोटा और बेजान लगता है। लेयर्ड लाइटिंग का उपयोग करें। इसमें तीन तरह की लाइट्स जैसे- कमरे की सामान्य रोशनी के लिए एंबिएंट लाइटिंग, किसी खास काम के लिए टास्क लाइटिंग और किसी खास डेकोर पीस या आर्टवर्क को हाइलाइट करने के लिए एक्सेंट लाइटिंग शामिल कर सकते हैं। कमरे के मूड के हिसाब से वॉर्म (पीली) या कूल (सफेद) लाइट चुनें। वॉर्म लाइट आरामदायक माहौल बनाती है, जबकि कूल लाइट अधिक काम करने वाले माहौल के लिए बेहतर है।
गलत फर्नीचर प्लेसमेंट
फर्नीचर को सही जगह पर रखना बहुत ज़रूरी है। गलत प्लेसमेंट से कमरा तंग और अस्त-व्यस्त लग सकता है। सारा फर्नीचर दीवारों से सटाकर रखना। इससे कमरा बीच से खाली और किनारों से भरा हुआ लगता है, जिससे संतुलन बिगड़ जाता है। फ्लोटिंग लेआउट अपनाएं। फर्नीचर को दीवारों से थोड़ा दूर रखें, जिससे कमरे में एक खुलापन आए। बातचीत के लिए छोटे-छोटे समूह बनाएं। कमरे के आकार के हिसाब से फर्नीचर चुनें। छोटे कमरे में बड़ा फर्नीचर और बड़े कमरे में बहुत छोटा फर्नीचर अजीब लग सकता है।
बहुत ज्यादा सामान या ओवर-डेकोरेट करने की गलती
कई बार हम अपने घर को सजाने के चक्कर में बहुत ज़्यादा सामान इकट्ठा कर लेते हैं, जिससे कमरा भरा-भरा और अव्यवस्थित लगता है। हर खाली जगह को सजाने की कोशिश करना या बहुत सारे शोपीस, कुशन, और एक्सेसरीज का इस्तेमाल करना। कुछ ही स्टेटमेंट पीसेज का चुनाव करें जो कमरे की शोभा बढ़ाएं। जरूरत से ज्यादा सामान हटा दें। चीजों को स्टोर करने के लिए सुंदर बास्केट या कैबिनेट का उपयोग करें ताकि वे बाहर न बिखरे दिखें।
इसे भी पढ़ें-कम पैसों में घर की सजावट कैसे करें? जानें ऑप्शन्स
बेमेल थीम या रंग योजना
घर के सभी कमरों में एक निश्चित थीम या रंग योजना का न होना भी उसे बिखरा हुआ दिखा सकता है। हर कमरे में अलग-अलग स्टाइल या रंग का इस्तेमाल करना, जिससे घर में एक सामंजस्य की कमी दिखती है। पूरे घर के लिए एक समन्वित रंग योजना या थीम चुनें। आप न्यूट्रल रंगों को आधार बना सकते हैं और उनमें कुछ बोल्ड रंगों का प्रयोग कर सकते हैं। एक्सेसरीज, टेक्सटाइल और आर्टवर्क में एकरूपता बनाए रखने की कोशिश करें, भले ही आप हर कमरे में थोड़ा बदलाव करें।
इसे भी पढ़ें-लिविंग रूम में करें ये 5 बदलाव, छोटा घर भी लगेगा क्लासी और आलिशान
पर्सनल टच की कमी
आपका घर आपकी पर्सनालिटी को दर्शाता है। अगर इसमें आपकी पसंद या यादों की झलक नहीं है, तो यह बेजान लग सकता है। सिर्फ ट्रेंड्स को फॉलो करना और अपने व्यक्तित्व को नजरअंदाज करना। अपनी पसंदीदा चीजों, यादगार तस्वीरों, या अनोखी कलाकृतियों को शामिल करें। ये चीजें आपके घर को आपका बनाती हैं और उसे एक व्यक्तिगत और आरामदायक एहसास देती हैं। इन आम गलतियों से बचकर आप अपने घर को एक सुंदर, व्यवस्थित और आकर्षक जगह बना सकते हैं, जहां आप हमेशा सुकून महसूस करेंगे।
इसे भी पढ़ें-घर को मिलेगा अमीरों वाला रॉयल लुक, इन 4 ट्रिक्स से हमेशा साफ-सुथरा दिखेगा हर कोना
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों