दिवाली डेकोरेशन का सामान खरीदने के लिए बेस्ट है यह मार्केट, 70-80 रुपए में मिल सकती हैं लाइट् और झालर

दिवाली में घर को रोशन करने के लिए बढ़िया और किफायती लाइट्स और लैंप की तलाश में हैं तो आपको चांदनी चौक में मौजूद भागीरथ पैलेस जरूर जाना चाहिए, यहां लाइट्स की कीमत 30 रुपए से शुरू हो जाती है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-10-29, 13:41 IST
 bhagirath palace market for diwali shopping

दिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार है। इस मौके पर घर जगमग ना हो तो दीवाली सेलिब्रेट हो ही नहीं सकती है। इस मौके पर घर को रोशन करने के लिए कुछ लोग तेल वाले दिए जलाते हैं तो कुछ रंग बिरंगी लाट्स,झालर, झूमर से घर की सजावट करते हैं। अगर आप भी दिवाली पर घर या दुकान के लिए खूबसूरत और किफायती लाइट्स खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको एशिया की सबसे सस्ती मार्केट से रूबरू करा रहे हैं।

इस मार्केट का नाम है भागीरथ पैलेस मार्केट, चांदनी चौक की गलियों में स्थित, एक मशहूर मार्केट है जो अपने इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यहां पर कम पैसों में आप थैला भर कर लाइट्स खरीद सकते हैं। झालर और लाइट्स की कीमत 70 -80 रुपए से ही शुरू हो जाती है। जिससे यह हर किसी के बजट में आता है। चाहे आप आप पारंपरिक दीयों की रोशनी पसंद करते हैं या आधुनिक एलईडी लाइट्स ,यहां सभी विकल्प हैं।

कैसे पहुंचे भागीरथ पैलेस?

diwali lights

मार्केट पहुंचने के लिए आप येलो लाइन ले लें जो की चांदनी चौक जाती है, चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतर जाता है,यहां से बाहर निकल कर आप रिक्शा लेकर भागीरथ पैलेस पहुंच सकते हैं। बेहतर होगा कि आप पैदल ही जाएं क्योंकि यहां पर रश ज्यादा होती है। आप चाहें तो लाल किला मेट्रो स्टेशन से भी यहां पर जा सकते हैं।

किस तरह की लाइट्स मिलती है?

hanging lamps

हैंगिंग लैंप

आजकल हैंगिंग लैंप का खूब चलन है,इससे घर को काफी आकर्षक लुक मिलता है, बालकनी या हॉल को सजाने के लिए आप हैंगिंग लैंप 250 रुपए से लेकर 300 रुपए तक में ले सकते हैं। इसमें आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी मिल जाएगी, येलैंप सस्ती होने के साथ ही क्वालिटी वाली भी होती है।

एलईडी लाइट्स

आउटडोर सजाने के लिए एलईडी लाइट्स लगाते हैं, यहां पर ये लाइट्स भी काफी किफायती मिलती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी शुरुआत 30 रुपए से हो जाती है। आप 80 मीटर लाईट्स 200 रुपए में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Firecracker Safety Tips: दिवाली के पर्व पर पटाखे जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, त्योहार होगा और भी खास

दीए वाली लाइट्स

bhagirath-palace-light-market

आजकल लोग पारंपरिक दिए को मॉर्डन टच के साथ जलाना चाहते हैं, ऐसे में बाजार में लाइट्स वाटर सेंसर दीया खूब बिक रहा है,वैसे तो बाकी जगहों पर ये दीए महंगे मिलते हैं लेकिन आप यहां पर 120 रुपए में 15 पीस दीए वाली लाइट्स खरीद सकते हैं। अगर आप थोक में ये दीए खरीदते हैं तो दुकानदार आपको कम पैसों में भी दे देता है।


इसके अलावा आप यहां से नियॉन लाइट्स खरीद सकते हैं जो आपको काफी सस्ता पड़ेगा, आप 5 मीटर लाइट्स 350 रुपए में खरीद सकते हैं, बॉल वाले लाइट्स आपको 200 रुपए के अंदर मिल जाएगा। आजकल मार्केट में तिरंगे वाली लाइट्स भी मिल रही है,अगर आप कस्टमाइज हैप्पी दिवाली वाली लाइट्स खरीदना चाहते हैं तो भी आपको इस मार्केट में सस्ता पड़ेगा। इस मार्केट में आने पर शायद आपकी नजरें थक जाएगी लेकिन वैरायटी कम नहीं होगें। यहां पर आप हर तरह की लाइट्स बेहद किफायती दाम में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें-क्या गोल्ड ज्वेलरी पर लगा हॉलमार्क भी हो सकता है नकली? जानें कैसे करें असली की पहचान

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP