
Chaitra Navratri Wishes 2025: चैत्र नवरात्रि 2025 का पर्व मां दुर्गा की आराधना और शक्ति पूजा का प्रतीक है। यह पर्व इस साल मंगलवार, 30 मार्च से शुरू हो रहा है। नौ दिनों तक चलने वाला पर्व 7 अप्रैल, रामनवमी को संपन्न होने के साथ समाप्त होगा। नवरात्रि का यह पर्व न केवल देवी दुर्गा की पूजा के लिए खास महत्व रखता है, बल्कि हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी मानी जाती है। इन दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्वरूपों की पूजा- अर्चना की जाती है और हर दिन एक विशेष मंत्रों और व्रतों के माध्यम से देवी की कृपा प्राप्त करने का प्रयास किया जाता है। नवरात्रि के मौके पर, भक्त नौ दिनों तक व्रत रखते हैं, कलश स्थापना और अखंड ज्योति जलाते हैं। साथ ही रिश्तेदारों को मैसेज भेज नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं।
अगर आप भी इस पवित्र पर्व पर,अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और सहयोगियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामना मैसेज ढ़ूंढ रहे है, तो यहां हम आपके लिए पावन विशेज और कोट्स लेकर आए हैं।

1. आंचल की छाया मां कर दे
मेरे सिर पर हाथ तू धर दे
दूर हटा ये गम की बदरी
हो शेर पर सवार
दर्शन दे दो मां एक बार।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
2. दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
3. मैने शरण जो मां तेरी पाई
मेरी चिंता तूने मिटाई
नाचूं गाऊं बजाऊं मैं ताली
मेरे घर में है हर दिन दिवाली
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

4.मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन।
जय माता दी!
इसे भी पढ़ें- Navratri Wishes & Quotes: नवरात्रि के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश

5. शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे मां, सबकी जगदंबे मां।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
6. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सिर पर हो,
मां सरस्वती का साथ हमेशा साथ हो,
गणेश जी का घर में वास हो,
मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में केवल प्रकाश ही प्रकाश हो।
जय माता दी!
7. जगत की पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है दुर्गा मां
भक्ति का आधार है मेरी मां
सबकी रक्षा की अवतार है दुर्गा मां
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकानाएं

8. मां दुर्गा की कृपा से आपके जीवन में हर मुश्किल आसान हो
हर दिन नई उम्मीद और ऊर्जा से हो भरा।
नवरात्रि की शुभकामनाएं!

9. लाल रंग से सजा माता का दरबार
हर्षित हुआ पूरा संसार
अपने पावन कदमों से मां आई हमारे द्वारा
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार
चैत्र नवरात्रि 2025
10. मां दुर्गा के 9 अवतार
शक्ति, खुशी, मानवता,
शांति, ज्ञान, भक्ति, नाम,
प्रसिद्धि और स्वास्थ्य के साथ आशीर्वाद दें
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार
11. सजा लो दरबार, मां अम्बे आने वाली है
हो जाओ तैयार, मां आने वाली है,
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा घर-आंगन
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

12. जिंदगी की हर ख्वाहिश आपकी हो पूरी
कोई भी आरजू न रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि हर मनोकामना हो पूरी
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं !

13. नव फूल खिले,
नव दीप जले,
नित नई बहार मिले,
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर,
मिले आपको मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले।
जय माता दी!
14. ओम सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं !
15. न- नई चेतना देने वाली,
व - भक्त को वरदान देने वाली,
रा - मां जो दिन-रात भक्तों के लिए तैयार रहती है,
त्रि - त्रिकाल की रक्षा करने वाली,
देवी के सभी रूपों का आप पर बना रहे आर्शीवाद

16.धर्म की तू रक्षा कर,अधर्म का नाश कर
अनाथों की पालनहार,
राक्षसों का करती संहार
भक्तों की सुन पुकार,
तेरे बिना नहीं है ये जीवन,
क्योंकि तेरा ही तो पूरे साल रहता है इंतजार,
इसे भी पढ़ें- Navratri Wishes & Quotes: नवरात्रि की शुभ बेला आई..देवी मां की कृपा संग लाई.. नवरात्रि पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।