Chai Love Quotes in Hindi: भारत में चाय के शौकीन आपको हर नुक्कड़ और गली में मिल जाएंगे। सुबह में चाय के बिना कई लोगों की नींद तक नहीं खुलती है। बारिश में पकौड़े के साथ चाय पीने का जो मजा है, उसे शब्दों में लिखना आसान नहीं है।
चाय सिर्फ एक स्वाद नहीं, बल्कि एक-दूसरे से घंटों तक बातचीत करने का एक बेहतरीन माध्यम भी है। चाय के साथ कई लोगों की एक से एक बेहतरीन और खूबसूरत यादें जुड़ी हुई होती हैं। चाय सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि कई लोगों के लिए इमोशन होता है। जिसके बिना उनका दिन नहीं चढ़ता है।
चाय चार दोस्तों के बीच में शेरो शायरी का एक बेहतरीन माध्यम भी है। एक तरह से चाय से एक-दो नहीं, बल्कि हजारों यादें जुड़ी हुई होती हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए चाय से जुड़े कुछ बेहतरीन मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप चाय से प्रेम करने वालों को भेज सकते हैं।
कोट्स फॉर चाय इन हिंदी (Quotes for Chai in Hindi)
1. चाय की प्याली में नीली टैबलेट घोली
सहमे सहमे हाथों ने इक किताब फिर खोली !

2. न करना मेरी मोहब्बत पर शक ए-सनम
हमने तुमसे सुबह की चाय सा इश्क किया है
जिसके न मिलने पर दिन अधूरा लगता है !
3. सुबह फिर मेरी चाय ज्यादा मीठी हो गई
तुम यूं बार-बार मुझे याद न आया करो !
चाय लवर कोट्स इन हिंदी Chai Love Quotes in Hindi
4.आज फिर चाय बनाते हुए वो याद आया
आज फिर चाय में पत्ती नहीं डाली मैं ने !
5. एक कड़क चाय और तुम
काफी है मेरी दिन भर की
थकान मिटाने के लिए !
6. वो सुबह भी क्या मस्त होगी,
जब आप साथ होंगी
और हाथों में चाय होगी !
7. खबर फैली मोहल्ले में तेरे-मेरे इश्क की इस कदर
लोग चाय की चुस्कियों से ज्यादा
नाम हमारा लेने लगे !
चाय लवर फनी कोट्स इन हिंदी Chai Lover Funny Quotes
8. एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास डियर
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है !
9. होंगे लाखों दीवाने उनके हुस्न के,
हम तो आज भी सुबह की चाय के दीवाने हैं !
10. तेरी यादों का नशा है मुझे
चाय की तरह
सुबह सबसे पहले
तेरी ही याद आती हैं !
इमोशनल चाय कोट्स इन हिंदी (Emotional Chai Quotes in Hindi)
11. शाम से मिलकर जैसे रात आती है
वैसे ही पत्ती से मिलकर पानी
दूध, शक्कर चाय बन जाती है !
12. सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो
पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं !
13. सांवले रंग को कम नहीं समझना,
लोग दूध से ज्यादा चाय को पसंद करते हैं।
14. एक चुस्की में नींद खुल जाए
सिर दर्द से ये आराम दिलाए
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों