herzindagi
celebrities attempted suicide big

एंकर ने किया सुसाइड, इनकी तरह ये सेलिब्रिटीज़ भी कर चुके हैं सुसाइड

बीते दिन मुंबई की बहुमंजिली इमारत से एंकर अर्पिता तिवारी की डेड बॉडी मिली है। सुसाइड की लिस्ट में ये पहला नाम नहीं है। इससे पहले कई सेलिब्रिटीज़ भी कर चुके हैं सुसाइड। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-21, 11:16 IST

तनाव इतना है कि लोगों को अब इससे बचने का केवल एक ही तरीका मिलता है... मौत की आगोश में चले जाओ।

बीते दिन मुंबई की बहुमंजिली इमारत से एंकर Arpita Tiwari की डेड बॉडी मिली है। एंकर की मौत का कारण अभी फिलहाल किसी को नहीं मालूम और पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। घूम-फिर कर सूईं ब्वॉयफेंड के ऊपर जा रही है। पता चला है कि सुसाइड से पहले अर्पिता अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक दौस्त के फ्लैट पर गए थे। अभी फिलहाल पुलिस Arpita के ब्वॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है। देखिए आगे क्या रिजल्ट निकलता है। 

Arpita की उम्र  24 साल थी और वो तरह-तरह के इवेंट्स में एंकरिंग करती थी और इनके बॉयफ्रेंड पंकज (30) एनिमेशन एक्सपर्ट है। मुंबई में ये मीरा रोड पर रहती थीं। ये दोनों सोमवार की सुबह तीन बजे 19 मंजिला मानवस्थल हाइट्स में एक दोस्त के यहां गए थे। उनके ब्वॉयफ्रेंड ने पुलिस को बताया कि वे दोनों सुबह चार बजे सोए थे। सात बजे जब दोस्त उठा और बाथरूम गया तो उसे बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद मिला। पुलिस से हुई बातचीत में जाधव ने बताया कि उसके दोस्त को लगा कि Arpita अंदर होगी। लेकिन जब उन दोनों ने खोजबीन की तो उन्हें Arpita की डेडबॉडी दो इमारतों के बीच में मिली। 

शादी करने वाले थे अर्पिता और जाधव

celebrities attempted suicide inside

पुलिस से मालूम चला है कि अर्पता और जाधव पिछले पांच सालों से रिलेशन में थे और इन दोनों के रिश्ते के बारे में इनके परिवार वालों को भी मालूम था। यहां तक की इन दोनों की शादी की भी बात चल रही थी। फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। Arpita की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Arpita ऐसी पहली महिला नहीं है जिन्होंने सुसाइड किया है। इससे पहले कई सेलिब्रिटीज़ भी सुसाइड कमिट कर चुके हैं। अब तो सेलिब्रिटीज़ के सुसाइड की खबरें आती हैं और चली जाती हैं। ज्यादा से ज्यादा इन पर क्राइम शोज़ आयोजित हो जाते हैं। लेकिन फिलहाल अब तक तो किसी पर भी कोई ठोस रिजल्ट नहीं आए हैं। लेकिन इससे ये तो नहीं कि हम बात करना बंद कर दें। आखिर ऐसा क्या होता है कि ये कम उम्र में ही अपने चमकते करियर को चुनने के बजाय मौत को गले लगा लेते हैं। आज हम कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज़ के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने वक्त से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 

यह विडियो भी देखें

Read more: छेड़छाड़ के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार लेकिन ज़ायरा वसीम का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड

प्रत्युषा बनर्जी

suicide Pratyusha Banerjee

पिछले साल बालिका वधु की फेमस कलाकार प्रत्युषा बनर्जी ने सुसाइड किया था। इनका सुसाइड करना हर किसी के लिए काफी चौंका देने वाला था। क्योंकि हर किसी के अनुसार इनका करियर काफी अच्छा चल रहा था और इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी थी। इनके भी सुसाइड का कारण इनके ब्वॉयफ्रैंड से झगड़े को बताया गया था। कहा जा रहा था कि इनके ब्वॉयफ्रैंड से इनका रिश्ता सही नहीं चल रहा था और इनका करियर भी कुछ ज्यादा सही नहीं चल रहा था। लेकिन साल खत्म-खत्म होते तक इनके बारे में भी बात होना बंद हो गई। 

जिया खान

celebrities attempted suicide inside

निशब्द में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और गजनी में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट के साथ काम कर चुकी जिया खान का नाम भी इस सुसाइड करने वाली सेलिब्रिटीज़ की लिस्ट में शामिल है जो काफी अफसोसजनक है। ये भी बॉलीवुड की एक उभरती हुई सितारा थी जो आगे जाकर काफी नाम कमा सकती थी। लेकिन इन्होंने भी 25 की उम्र में मौत को गले लगा लिया। इनके भी मौत का काण इनके ब्वॉयफ्रैंड को बताया गया था। इनके सुसाइड के केस में इनके ब्वॉयफ्रैंड को कुछ समय की सजा भी हुई थी लेकिन फिलहाल वे एक फिल्म कर चुके हैं और आगे उनके पास और भी फिल्में हैं। 

Read more: फेसबुक, हॉलीवुड, बॉलीवुड... क्या कोई ऐसी जगह है जहां यौन उत्पीड़न ना होता हो?

दिव्या भारती

celebrities attempted suicide inside

इस सुसाइड लिस्ट में कामसूत्र के विज्ञापन से चर्चा में आई विवेका बाबाजी और साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा रह चुकी सिल्क स्मिता का नाम भी शामिल है। लेकिन सबसे फेमस नाम है दिव्या भारती जो अपने समय की बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस थी। दिव्या भारती फिल्मी दुनिया का एक ऐसा नाम है जिन्होंने केवल 19 साल की उम्र में सफलता हासिल कर ली थी। 90 के दशक में नंबर वन रह चुकी एक्ट्रेस दिव्या भारती ने छत से कूद कर सुसाइड कर लिया था जो हर किसी के लिए उस समय काफी हैरान करने वाली घटना थी। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।