आज के समय में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म को लोग काफी पसंद करने लगे हैं। अपनी फेवरिट मूवी के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार हम सभी को रहता है। इतना ही नहीं, वेब सीरीज भी हर किसी को बेहद पसंद आती है। हम सभी दिनभर में एक बार तो ओटीटी पर समय जरूर बिताते हैं। लेकिन आप इसे बस देखने तक ही क्यों सीमित रखना चाहती हैं, जबकि आप ओटीटी में शानदार करियर बना सकती हैं।
जी हां, भारत में ओटीटी इंडस्ट्री बहुत तेजी से बूम कर रही है और ऐसे में आपके पास इस फील्ड में करियर बनाने के ढेरों मौके हैं। अगर आप ओटीटी में अपना करियर बनाना चाहती हैं तो आपके पास ऑप्शन्स की कोई कमी नहीं है। जी हां, ओटीटी पर आप जो भी देखते हैं, उनके पीछे एक बड़ी टीम का हाथ होता है और अब आप भी उस टीम का हिस्सा बनने पर विचार कर सकती हैं। भले ही आप क्रिएटिव फील्ड से हैं या फिर टेक्नोलॉजी में अच्छी हैं, ओटीटी आपके सुनहरे
भविष्य का एक मौका है। ओटीटी इंडस्ट्री में आप स्क्रिप्ट राइटर से लेकर मार्केटिंग मैनेजर व डबिंग आर्टिस्ट तक करियर के कई अनगिनत ऑप्शन चुन सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि ओटीटी इंडस्ट्री में आप कहां-कहां पर करियर के अवसर तलाश कर सकती हैं-
अगर आप ओटीटी इंडस्ट्री में एक बेहतरीन करियर देख रही हैं तो कंटेंट क्रिएशन में अपनी भूमिका निभा सकती हैं। आप बतौर स्क्रिप्ट राइटर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एडिटर या सिनेमैटोग्राफर अपना करियर शुरू कर सकती हैं।स्क्रिप्ट राइटर कहानी से लेकर डायलॉग्स और कॉन्सेप्ट तैयार करते हैं।
जबकि प्रोड्यूसर बजट, शूटिंग और पूरी टीम को संभालते हैं। इसी तरह, एडिटर और सिनेमैटोग्राफर का काम विजुअल्स और कट्स को एक फाइनल लुक देना होता है। शुरुआत करने के लिए आप छोटे-छोटे स्क्रिप्ट लिखें, शॉर्ट फिल्म बनाएं या किसी प्रोडक्शन में बतौर असिस्टेंट काम करें।
यह भी पढ़ें: बच्चों को बचपन से ही सिखाना चाहती हैं पैसों की अहमियत? इन तरीकों से खेल-खेल में सिखाएं बड़ी जिम्मेदारी
ओटीटी इंडस्ट्री में आप बतौर सेट डिज़ाइनर, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर, ग्राफिक डिज़ाइनर या प्रोमो क्रिएटर के रूप में भी अपना करियर चमका सकती है। जहां सेट डिजाइनर एक असली सेट तैयार करते हैं। वहीं, कॉस्ट्यूम डिजाइनर का काम किरदार के हिसाब से कपड़ों को डिजाइन करना होता है।
एक ग्राफिक और प्रोमो डिजाइनर के रूप में आप पोस्टर से लेकर ट्रेलर और डिजिटल कैंपेन तैयार कर सकते हैं। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आप फिल्म या टीवी स्टूडियो में इंटर्नशिप से शुरुआत करें। इसके अलावा, आप एड एजेंसियों से जुड़ सकती हैं या फिर फ्रीलांस वर्क भी कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: क्या करें अगर ग्रेजुएशन की डिग्री खो जाए? इसके लिए कहां कर सकते हैं आवेदन... जानें पूरा प्रोसेस
ओटीटी इंडस्ट्री में म्यूजिक कंपोजर से लेकर साउंड इंजीनियर तक की काफी जरूरत होती है। अगर आप म्यूजिक प्रोडक्शन से लेकर साउंड मिक्सिंग में माहिर हैं तो इस क्षेत्र में भी हाथ आजमा सकती हैं। इनका मुख्य काम संगीत बनाने से लेकर उसे इमोशन्स और सीन के साथ जोड़ना होता है। शुरुआत में, आप किसी शॉर्ट फिल्म, यूट्यूब चैनल या एड्स के लिए म्यूजिक बनाकर पोर्टफोलियो तैयार करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।