herzindagi
career of people based on writing style as per astrology

अक्षरों को मिलाकर लिखने वाले लोगों का कैसा होता है करियर?

किसी भी व्यक्ति के लिखने के तरीके से भी यह पता चल सकता है कि उसका करियर कैसा रहेगा या फिर अच्छे करियर के लिए उसे कौन सा फील्ड चुनना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2024-12-12, 16:40 IST

सामुद्रिक शास्त्र में यह बताया गया है कि सिर्फ जन्म कुंडली या हाथ देखने से ही नहीं बल्कि कई अलग-अलग तरीकों से किसी भी व्यक्ति का भविष्य और विशेष रूप से उसका करियर पता लगाया जा सकता है। इन्हीं में से एक तरीका है किसी भी व्यक्ति की हैंडराइटिंग। जी हां, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि किसी भी व्यक्ति के लिखने के तरीके से भी यह पता चल सकता है कि उसका करियर कैसा रहेगा या फिर अच्छे करियर के लिए उसे कौन सा फील्ड चुनना चाहिए। ऐसे में आइये जानते हैं कि जिन लोगों को शब्दों को एक साथ मिलाकर लिखने की आदत होती है उनका करियर कैसा होता है।

शब्दों को मिलाकर लिखने वाले लोगों का व्यक्तित्व कैसा होता है?

akshar milakar likhne wale logo ki personality

अक्षरों को मिलाकर लिखने वाले लोग एकता में विश्वास रखते हैं। ऐसे लोग मिलकर चलने, आगे बढ़ने की सोच रखते हैं। जहां एक ओर प्रोफेशनल तौर पर कभी भी ऐसे लोग सिर्फ अपनी तरक्की के बारे में नहीं सोचते बल्कि दूसरों की सफलता के विषय में भी जागरुक रहकर सहायता करते हैं। वहीं, पर्सनल तौर पर ऐसे लोगों को परिवार को एकजुट रखना आता है और हमेशा परिवार के हर एक सदस्य को महत्व देते हैं।

यह भी पढ़ें: क्या आपकी भी आंखों की पुतली का रंग है भूरा? जानें अपनी ये खासियत

शब्दों को मिलाकर लिखने वाले लोगों का करियर कैसा होता है?

akshar milakar likhne wale logo ka career

जिन लोगों को लिखते समय अक्षरों को मिलाने की आदत होती है उनके लिए पत्रकारिता, विज्ञापन और मार्केटिंग, ब्लॉगिंग और डिजिटल कंटेंट आदि फील्ड बेहद लाभदायक सिद्ध हो सकती हैं। इन फील्ड्स में जाने से ऐसे लोगों को जल्दी जल्दी तरक्की मिलती है और भाग्य का साथ भी प्राप्त होता है। इन फील्ड्स में जाने से प्रोफेशनल तौर पर ऐसे लोगों का समाज में मान-सम्मान बढ़ता है और लोगों द्वारा प्रायोरिटी मिलती है।

यह भी पढ़ें: नींद हल्की है या गहरी, जानें कैसी है आपकी पर्सनालिटी 

शब्दों को मिलाकर लिखने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति कैसी रहती है?

akshar milakar likhne wale logo ka financial status

जिन लोगों को लिखते समय अक्षरों को मिलाने की आदत होती है उनकी आर्थिक स्थिति कभी एक दम उच्च स्तर पर तो कभी एक दम नीच स्तर पर आती जाती रहती है। यानी कि कभी पैसा होगा तो इतना होता जाएगा कि किसी भी तरह की घर में कमी न हो लेकिन जब समय विपरीत आएगा तो सबसे पहले धन हानि के ही योग बनने लगते हैं। हां, लेकिन शब्दों को मिलाकर लिखने वाले लोगों को धन-संपत्ति की कमी नहीं होती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।