बारिश का मौसम सुहावना और हरियाली भरा होता है। इस मौसम में लॉन्ग ड्राइव पर जाना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन कार चलातेसमय सभी को एक आम समस्या का सामना करना पड़ता है। वह समस्या है कार की विंडशील्ड पर जमने वाली धुंध या फॉग।
यह परेशानी इसलिए होती है क्योंकि बाहर की हवा में नमी होती है और कार के अंदर गर्मी होती है। जब कार के अंदर की गर्म और नमी वाली हवा विंडशील्ड से टकराती है, तो शीशे पर पानी की छोटी-छोटी बूंदें जम जाती हैं, जिसकी वजह से रास्ता देखने में दिक्कत होने लगती है। ऐसी स्थिति में कई बार एक्सीडेंट भी हो जाते हैं और जान-माल का नुकसान होता है। आम तौर पर लोग इस धुंध को कपड़े से पोंछते हैं, लेकिन यह तरीका कुछ ही देर तक काम करता है। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बारिश के दौरान कार की विंडशील्ड से धुंध हटाने के कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं।
बारिश में कार की खिड़कियों पर धुंध क्यों जमती है?
- जब कार के अंदर की गर्म और नम हवा ठंडे शीशों से टकराती है, तो वह छोटे-छोटे पानी की बूंदों के रूप में जम जाती है, जिसे धुंध कहते हैं। यह ठीक वैसा ही है जैसे AC वाली मेट्रो से निकलकर जब आप चश्मा लगाकर बाहर आते हैं तो उस पर धुंध जम जाती है।

- अगर आप भीगकर कार में बैठ जाते हैं और आपके कपड़ों से कार में पानी गिर जाता है, तो इसकी वजह से कार के अंदर की हवा में नमी बढ़ जाती है। यहाँ तक कि आपकी साँस से निकलने वाली भाप भी इस नमी का हिस्सा होती है।
- अगर आपकी कार की खिड़कियां बंद रहती हैं और आपने AC का रीसर्क्युलेशन' मोड चालू कर रखा है, तो नमी वाली हवा बाहर नहीं जा पाती है। इसकी वजह से वह अंदर ही फंसी रह जाती है और शीशों पर फॉग बना देती है।
1. AC और हीटर दोनों का एक साथ इस्तेमाल करें
बारिश के मौसम में जब कार के विंडशील्ड धुंधले हो जाते हैं, तो आप एक साथ AC और हीटर चालू कर सकते हैं। ऐसा करने से AC कार के अंदर की नमी को खींच लेता है। वहीं, हीटर शीशों को गर्म करता है और धुंध को साफ कर देता है।
इसके लिए आपको कार डैशबोर्ड पर 'Defogger' या 'Defrost' बटन को चालू करना होगा। फिर, तापमान हल्का गर्म और AC ऑन करना होगा, और हवा को विंडशील्ड की ओर भेजना होगा।
2. 'फ्रेश एयर मोड' चालू करें
अगर मानसून के दौरान आपकी कार के शीशे बार-बार धुंधले हो जाते हैं, तो 'फ्रेश एयर मोड' ऑन करना एक बेहतरीन तरीका है। आपकी कार के AC सिस्टम में एक 'एयर रीसर्क्युलेशन' मोड होता है, जो केबिन की हवा को बार-बार अंदर घुमाता रहता है। इसे बंद कर देना चाहिए और कार को बाहर की ताजी हवा खींचने देना चाहिए। कई बार कार के अंदर नमी ज्यादा हो जाती है, तो शीशों पर फॉग जमने लगती है।
3. थोड़ा सा शीशा खोलना भी है असरदार तरीका
मानसून के दौरान, अगर कार के शीशों पर बार-बार धुंध जमा हो रही है, तो बस कार की खिड़कियों को थोड़ा-सा खोल दें। ऐसा करने से कार के अंदर की हवा बाहर और बाहर की हवा अंदर आने लगेगी, इससे शीशे पर धुंध जमा नहीं होगी। अगर बारिश हो रही है, तो शीशा ज्यादा न खोलें, बस हल्का सा हल्का खुला काफी है।
इसे भी पढ़ें- बारिश में कार की सीट भीग जाने पर सुखाने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स
4. एंटी-फॉग स्प्रे या घर पर बना आसान घोल लगाएं
कार के शीशों पर बारिश में जब धुंध जम जाती है, तो एंटी-फॉग स्प्रे का इस्तेमाल करना बढ़िया रहता है। इसे आप बाजार से खरीद सकते हैं। आप चाहें तो घर पर भी एंटी-फॉग स्प्रे बना सकते हैं। इसके लिए आपको स्प्रे बोतल में 1 चम्मच व्हाइट विनेगर और आधा पानी भरना होगा। फिर, इसे मिलाना होगा और कार के अंदर के शीशों पर छिड़कना होगा और फिर उसे साफ करना होगा। ऐसा करने से शीशे पर एक पतली परत बन जाएगी, जो नमी को जमने से रोकेगी।
5. डीह्यूमिडिफायर या नमी सोखने वाले पैक का इस्तेमाल करें
बारिश के मौसम में अगर आपकी कार के विंडशील्ड पर धुंध जमा हो जाती है, तो इसका कारण कार के अंदर ज्यादा नमी का होना हो सकता है। इसके लिए आपको कार के डैशबोर्ड पर या सीट के नीचे सिलिका जेल पैक रखना सही रहता है। इसको रखने से यह नमी को सोखता है, जिससे कार की शीशों पर फॉग नहीं जमती है।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों