In what Cases Can Car Insurance Be Claimed: दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई राज्यों में मौसम करवट ले रहा है। दक्षिण भारत में मानसून दस्तक दे चुका है। ऐसे में अचानक आंधी-तूफान और बारिश हो रही है। अचानक तेज आंधी और तूफान से जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो रहा है। शहरों में कहीं पेड़ उखड़ रहे हैं, तो कहीं खंभे गिरे नजर आ रहे हैं। ऐसे में सड़कों पर चल रही गाड़ियों को भी काफी नुकसान होता है।
ट्रैफिक व्यवस्था पर भी आंधी-तूफान का काफी बुरा असर पड़ता है। तेज हवाओं के चलते गाड़ियां पेड़ों की चपेट में आ जाती हैं और उन्हें भारी नुकसान हो जाता है। कभी कार के शीशे टूट जाते हैं, तो कभी बॉडी डैमेज हो जाती है। ऐसे में सवाल ये आता है कि क्या कार इंश्योरेंस कंपनियां आंधी-तूफान से हुए कार डैमेज के लिए इंश्योरेंस क्लेम देती है?
यह भी देखें-जानवर की टक्कर से कार हो जाए डैमेज, तो कैसे मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम? जानिए नियम और प्रोसेस
तूफान से कार को नुकसान होने पर क्या मिलेगा इंश्योरेंस?
भारत में सभी तरह के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस किसी सड़क दुर्घटना में शामिल होने पर ही काम आता है। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस आपको कानूनी देनदारी और फाइनेशियल प्रेशर से बचाता है। इससे आपका सीधे कोई फायदा नहीं होता, लेकिन आप नुकसान से भी बच जाते हैं। अगर आपकी गाड़ी को आंधी-तूफान की वजह से किसी तरह का कोई डैमेज हुआ है, तो उस कंडीशन में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस आपकी कोई मदद नहीं कर सकता। आंधी या किसी प्राकृतिक आपदा से गाड़ी को होने वाले नुकसान के लिए क्लेम चाहिए, तो आपको अलग से कार इंश्योरेंस लेना होगा।
कॉम्प्रिहेंशन पॉलिसी की होगी जरूरत
अगर आप बारिश और तूफान से कार को होने वाले नुकसान की भरपाई चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कॉम्प्रिहेंशन इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी होगी। अगर आपने पहले से ही कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है, तो इस तरह की कंडीशन में आपको क्लेम मिल सकता है। कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत बीमाधारक को खराब मौसम और प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले कार डैमेज पर भी इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है।
कॉम्प्रिहेंशन पॉलिसी में कब मिलता है क्लेम
कॉम्प्रिहेंशन पॉलिसी के तहत आपको कई तरह की कंडीशन्स में क्लेम मिल सकता है। आग लगने पर, बाढ़ आ जाने पर और गाड़ी चोरी होने जैसी स्थितियों में आपको गाड़ी का क्लेम आसानी से मिल सकता है। वहीं, अगर आपने इंजन प्रोटेक्शन एड ऑन कवर लिया है, तो आपको इंजन से जुड़े नुकसान के लिए भी क्लेम मिल सकता है।
यह भी देखें- Car Insurance Tips: कार इंश्योरेंस कराते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों