गुलाब के पौधे के लिए टॉनिक हैं लौकी के छिलके, ऐसे झटपट तैयार करें खाद और जानें इस्तेमाल का तरीका

अगर आपके गुलाब के पौधे सूख रहे हैं, तो आप घर पर लौकी के छिलके से नेचुरल फर्टिलाइजर तैयार कर सकती हैं, यह कैसे संभव है, आइए जानते हैं। 
image

बालकनी या गार्डन में लगे गुलाब के खिले-खिले और रंग-बिरंगे फूल काफी खूबसूरत लगते हैं। इसके हरे-भरे पौधे पूरे घर की सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं। इसलिए लोग अपनी बालकनी में गुलाब के पौधे लगाते हैं, ताकि उनका पूरा घर फूलों की खुशबू से महकता रहे। गुलाब के पौधे लगाने के तो हर कोई शौकीन है और लोग इसे अपनी बालकनी, छत या गार्डन में लगा भी लेते हैं, लेकिन कई बार समय की कमी के कारण उचित देखभाल नहीं कर पाते हैं, जिससे पौधे अचानक सूखने लगते हैं या फिर पौधे पूरी तरह से खराब हो जाते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि गुलाब के फूलों से आपका गार्डन हमेशा भरा-भरा रहे, तो आप इसके लिए लौकी के छिलके के फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। खास बात यह है कि यह होममेड फर्टिलाइजर गुलाब के पौधे के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है। घर पर इस फर्टिलाइजर को बनाना बहुत ही आसान है। तो चलिए हम आपको लौकी के छिलके से घर पर खाद तैयार करने के एक-एक स्टेप्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

गुलाब के लिए लौकी के छिलके से फर्टिलाइजर कैसे बनाएं?(Bottle Gourd Peel Fertilizer Benefits)

lauki ke chhilke benefits

गुलाब के पौधे के लिए घर पर नेचुरल फर्टिलाइजर बनाने के लिए आपको अधिक सामान की जरूरत नहीं होगी। बस आपको लौकी के छिलके, अनाज का पानी और नमक आदि का जुगाड़ करना है। इन चीजों की सहायता से आप लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार कर सकती हैं। यह खाद गुलाब के पौधे के लिए कई तरीकों से फायदेमंद हो सकता है। लौकी में मौजूद जिंक और विटामिन-बी1 मिट्टी को पोषण देने का काम करते हैं। इसका इस्तेमाल करने से आपके पौधे की ग्रोथ अच्छी हो सकती है और पौधे में गुलाब के अनगिनत फूल आने भी शुरू हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-पौधों में खिलने बंद हो गए हैं रंग-बिरंगे गुलाब? बिना खर्च किए Rose Plants को ऐसे बनाएं हेल्दी

लौकी के छिलके से खाद बनाने का तरीका (How to Make Bottle Gourd Peel Fertilizer)

  • लौकी के छिलके से खाद बनाने के लिए सबसे पहले आप इसके छिलके को एक बाउल में इकट्ठा कर लें।
  • इसमें एक लीटर पानी डालकर इसे दो से तीन दिनों के लिए घर के किसी कोने में रख दें।
  • इसके बाद, लौकी के छिलकों को जार में डालकर पीस लें।
  • तब तक इधर एक बाउल में 1 लीटर अनाज का पानी जैसे- चावल, दाल, गेहूं का पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस पानी में लौकी के छिलकों का तैयार पेस्ट डालें।
  • इसी में 2 छोटी चम्मच नमक मिलाकर एक पतला मिश्रण तैयार कर लें।
  • बस आपका फर्टिलाइजर अब गुलाब के पौधे में डालने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें-गुलाब के पौधों के लिए रामबाण है यह एक चीज, डालते ही हफ्ते भर में दिखेगा जबरदस्त असर

होममेड खाद का गुलाब के पौधे में कैसे करें इस्तेमाल (How to Use Bottle Gourd Peel Fertilizer In Rose Plant)

rose plant care tips in hindi details

  • इस फर्टिलाइजर का इस्तेमाल गुलाब के पौधे में आपको सुबह या फिर शाम किसी एक समय करना है।
  • खाद डालने से पहले आपको गुलाब के पौधे की मिट्टी को थोड़ा खोदना है।
  • फिर, इस मिट्टी में घर पर बना हुआ फर्टिलाइजर डालना है।
  • ध्यान रहे कि आप लौकी छिलके से बनी खाद को मिट्टी में अच्छी तरह से डालें।
  • फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने के बाद आप इसमें एक से दो चम्मच नमक जरूर डाल दें।

इसे भी पढ़ें-लो जी गुलाब के पौधे में फूलों की बारिश करने का मिल गया जबरदस्त नुस्खा, बिना खर्च किए आप भी कर सकते हैं ट्राई


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP