
रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को बेहद ही अलग और दिलचस्प अंदाज के साथ अपने दिल की बात बताई। शायद इसलिए आलिया रणबीर को ना नहीं बोल पाईं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अफेयर की खबरें अब आम हो गई हैं।
हाल ही में जीक्यू मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने अपने और आलिया के रिलेशन की बात कबूली थी। उन्होंने कहा था, "हां, ये सबकुछ अभी नया है। अभी इस पर बात करना जल्दबाजी होगी। एक कलाकार के तौर पर और एक व्यक्ति के रूप में जब आलिया का काम देखता हूं, जब उन्हें एक्टिंग करते हुए देखता हूं बल्कि जिंदगी में भी वह जो कुछ भी देती है मैं उसे अपने लिए लेना चाहता हूं।“ डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक साथ काम करने के दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बीच नजदीकियां बढ़ी। ऐसी खबरे मिल रही हैं कि रणबीर कपूर ने लगभग 6 महीने पहले आलिया भट्ट को प्रपोज किया था।

मीडिया सूत्रों की मानें तो रणबीर कपूर ने 6 महीने पहले यानी न्यू ईयर की शाम को पहली बार आलिया को बाहर चलने के लिए पूछा था। तब दोनों बुल्गारिया में 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे थे। खबरों की मानें तो रणबीर के कुछ खास दोस्तों को इनके रिलेशन के बारे में पता था जिनमें से एक नाम दीपिका पादुकोण का भी है। जब दीपिका को आलिया और रणबीर के रिश्ते के बारे में पता चला था तो वो काफी खुश थीं। एक्स के बीच ऐसे रिश्ते कम ही देखने को मिलते हैं। यहां आपको बता दें कि रणबीर और दीपिका का रिश्ता करीब दो साल तक रहा था और अब ऐसी खबरे हैं कि दीपिका एक्टर रणवीर सिंह के साथ इसी साल नवंबर में सात फेरे लेंगी।
Read more: आलिया का दिल आया अपनी बेस्ट फ्रेंड के एक्स बॉयफ्रेंड पर

जब रणबीर मुंबई लौटे थे तो उन्होंने इंडस्ट्री के कुछ लोगों को अपने रिलेशन के बारे में बताया था। यहां आपाको बता दें कि फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में बनी बने रणबरी कपूर ने नैना बनी दीपिका पादुकोण को न्यू ईयर की शाम में ही प्रपोज किया था।
Read more: एक्सपर्ट से जानिए बुरे वक्त में ऐसे दें अपने पति का साथ ताकि और भी गहरा हो जाए आपका रिश्ता

अब रणबीर ने उस सीन को रियल कर दिखाया है। बता दें कि आलिया को तो रणबीर के परिवार का अप्रूवल भी मिल गया है। आलिया के 25वें बर्थडे को मनाने के लिए रणबीर की मां नीतू कपूर भी बुल्गारिया पहुंच गई थीं। वहीं कुछ दिन पहले रणबीर की बहन रिदिमा ने आलिया को एक ब्रेसलेट गिफ्ट दिया था जिसकी फोटो आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।