बॉलीवुड की इन फिल्मों को मिल चुका है मुस्लिम विरोधी होने का टैग

आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिनको मुस्लिम विरोधी होने का टैग मिल चुका है। चलिए जानें इन फिल्मों के बारे में कुछ खास बातें 

 

HINDI films which got anti muslim tag

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई है जिन्हें रिलीज होते ही विवादों का सामना करना पड़ा। वहीं कई फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद उस फिल्म के सीन्स को हटाने तक की डिमांड कर दी गई। तो वहीं कई फिल्म रिलीज के बाद कुछ राज्यों में बैन भी हुई थी। आज हम आपको ऐसे ही कुछ विवादित फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं। इन फिल्मों को लोगों ने मुस्लिम विरोधी होने का टैग दिया था।

द केरल स्टोरी

the kerala story bollywood hindi film

द केरल स्टोरी इस फिल्म में दावा किया जा रहा था कि 32000 लड़कियां गायब होकर ISIS के पास पहुंच गईं। इतना ही नहीं इस फिल्म में बताया गया कि उनका धर्म तक परिवर्तन किया गया था। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से यह विवादों में रही थी। इस फिल्म को कई राज्यों ने बैन भी कर दिया था। इसके बावजूद रिलीज होते ही इस फिल्म को दर्शकों ने काफी अधिक पसंद किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। ऐसे में इस फिल्म की कहानी को देखने के बाद इस फिल्म को मुस्लिम विरोधी होने का टैग मिला था।

द कश्मीर फाइल्स

फिल्म कश्मीर फाइल्स जब बनी थी तब भी चर्चा में थी। वहीं इस फिल्म के रिलीज के बाद कई लोग मूवी हाल में ही रोने लगें। खासकर कश्मीरी पंडित जिन लोगों ने इस दर्द को झेला था। उन्होंने अपनी बात खुलकर रखी। द कश्मीर फाइल्स में दिखाया गया था कि कैसे सालों पहले कश्मीरी पंडित को परेशान किया गया था। ऐसे में कई लोगों ने इस फिल्म को मुस्लिम विरोधी होने का टैग दिया था।

इसे भी पढ़ेंः'तोहफतुल अहबाब' वो किताब जिसका मूवी के आखिरी 10 मिनट में किया गया जिक्र

अजमेर 92

फिल्म अजमेर 92 रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में आ गई थी। इस फिल्म में अजमेर में सालों पहले 100 से ज्यादा युवा लड़कियों के साथ गैंगरेप और उन्हें ब्लैकमेल करने की कहानी दिखाई जाएंगी। कई लोगों ने इस फिल्म का जमकर विरोध किया था। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि यह फिल्म प्रोपेगेंडा फला रही है और मुस्लिम विरोधी भी है। वहीं कुछ लोगों ने इस फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया था।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP