herzindagi
birthday wishes quotes messages and whatsapp status for boyfriend

Birthday Wishes For Boyfriend: इन रोमांटिक मैसेज के जरिए अपने Boyfriend को दीजिए जन्मदिन की बधाई

अगर आप भी Boyfriend के जन्मदिन के मौके पर अपने प्यार का इज़हार मैसेज से करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-04-11, 12:39 IST

Birthday Wishes For Boyfriend In Hindi:हर किसी के लाइफ में जन्मदिन एक खास दिन होता है। इस खास दिन का इंतजार से बहुत मीठा होता जब जन्मदिन किसी अपने का हो।

जन्मदिन जब बॉयफ्रेंड का होता है तो गर्लफ्रेंड बेसब्री से इंतजार करती है। दिनों ही मिलकर इस दिन को और ही हसीन और खूबसूरत बनाने की कोशिश करते रहते हैं। कुछ लड़कियां रोमांटिक और हसीन मैसेज भेजकर पहले ही बॉयफ्रेंड को जन्मदिन की बधाई देना स्टार्ट कर देती हैं।

ऐसे में अगर आपके भी बॉयफ्रेंड का जन्मदिन है तो हम आपके लिए कुछ हसीन और रोमांटिक मैसेज लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप अपने प्यार को हसीन तरीके से इज़हार कर सकते हैं। आइए देखते हैं।

Birthday Wishes for Boyfriend in Hindi (बर्थडे विशेज फॉर बॉयफ्रेंड इन हिंदी)

1. मेरे जीवन को खुशियों से भर देने वाले

उस ख़ास व्यक्ति को

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Love You Jan !

Romantic Birthday Wishes for Boyfriend in Hindi

2. मैं अब जब भी आईना देखती हूं,

अब मुझे मेरी शक्ल में

तुम ही तुम नज़र आते हो !

Happy Birthday Love !

3. एक पल के लिए जब तू पास आता है,

मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,

सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,

जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है !

Happy Birthday My Love !

इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर अपने प्यार का लगाएं तड़का

Birthday Wishes for Boyfriend in hindi

4. एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से

चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से

सब हसरतें पूरी हो आपकी

यह विडियो भी देखें

और आप मुस्कुराएं दिलो जान से

हैप्पी बर्थडे डियर लव !

Birthday Quotes for Boyfriend in Hindi (बर्थडे कोट्स फॉर बॉयफ्रेंड इन हिंदी)

5. तुम पूछ लेना सुबह से

न यकीन हो तो

शाम से दिल की धड़कन चलती है

बस तुम्हारे ही नाम से !

Happy Birthday Love !

Best Birthday Wishes for Boyfriend

6. तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा

तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा

मेरी मुहब्बत तुझसे सिर्फ लफ्जों की नहीं है

तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !

Happy Birthday My Love !

7. दुनिया के लिए आप सिर्फ एक व्यक्ति हो सकते हो,

लेकिन मेरे लिए आप दुनिया हो मेरी !

Happy Birthday Babu !

romantic birthday wishes for boyfriend

8. इस जिंदगी को जीने की आरजू

बिन तेरे है अधूरी

तेरा साथ अगर मिल जाये जिंदगी

मेरी हो जाए पूरी !

Happy Birthday My Love!

Romantic Birthday Wishes for Boyfriend in Hindi (रोमाटिक बर्थडे विशेज फॉर बॉयफ्रेंड इन हिंदी)

9. एक ही बात जमाने की किताबों में नहीं

जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो

शराबों में नहीं !

हैप्पी बर्थडे डियर लव !

इसे भी पढ़ें:Wedding Quotes & Wishes In Hindi: अपने प्रियजन की शादी पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश

birthday wishes for boyfriend

10. आपके साथ जिन्दगी जीने और

खुश रहने की चाहत है मन में

मैं दुआ करती हूं उस रब से खुशियां ही खुशियां

होगी आपके जन्मदिन में !

Happy Birthday Babu !

11. चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो

सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो

कुछ यूं चला है तेरे इश्क का जादू

सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !

हैप्पी बर्थडे डियर लव !

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।