Birthday Wishes For Father In Hindi: इन खूबसूरत बधाई संदेश के जरिए पिता को दीजिए जन्मदिन की बधाई

Birthday wishes for father: एक पिता अपने बच्चों के लिए सब कुछ न्योछावर कर देते हैं। वह अपनी इच्छाओं का मार के छोटी-बड़ी हर ख्वाहिश को पूरी करते हैं। ऐसे में, हम बच्चों का भी फर्ज बनता है कि हम पापा की खुशियों में चार चांद लगा दें। खासकर जब उनका बर्थ डे आए। अगर आप भी पिता को जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं तो फिर आप इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपना प्यार जता सकते हैं। आइए देखते हैं।  
Father Birthday Wishes in Hindi

पापा के जन्मदिन पर दो लाइन (Father Birthday Wishesin Hindi)

1. जिंदगी में ख़ुशी हो तो उसे किस्मत कहते हैं,
जिंदगी में सच्चा दोस्त हो तो उसे खुशनसीब कहते हैं
जिंदगी में हमसफ़र हो तो उसे प्यार कहते हैं
लेकिन जिंदगी में आप जैसे पिता हो तो
उसे भाग्य कहते हैं !
Happy Birthday My Sweet Dad !

birthday wishes quotes messages father

2. मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब उंगलियों से
न जाने किस उंगली को पकड़कर
पापा ने चलना सिखया था!
जन्मदिन की बधाई पापा !

3. नसीब वाले होते हैं
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है
सारी जिद पूरी हो जाती हैं
जब घर में पिता का साथ होता है !
हैप्पी बर्थडे डियर पापा !

birthday messages for father

4. मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा
और मेरे मान है मेरे पिता
मुझको हिम्मत देने वाले
मेरे अभिमान है पापा !
Happy Birthday Papa !

5. पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं
जीवन भर कर्ज चुकाते हैं
हमारी एक ख़ुशी के लिए
अपने सुख भूल जाते हैं
जन्मदिन मुबारक हो डियर पापा!

इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर अपने प्यार का लगाएं तड़का

birthday messages and whatsapp status for father

6. दिमाग में दुनिया भर की परेशानी
फिर भी दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फ़िक्र
वो शख्स और कोई नहीं आप हैं !
जन्मदिन की बधाई पापा !

इमोशनल बर्थडे विशेज फॉर फादर इन हिंदी (Emotional Birthday Wishes for Father in Hindi)

7. किसी ने पूछा-
वह कौन सी जगह है जहां हर गलती और हर गुनाह माफ हो जाती है
मैंने मुस्कुराकर कहा 'मेरे पापा का दिल' !
Happy Birthday My Hero !

birthday quotes  for father

8. जलती धूप में वो आरामदायक छांव है ,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है।
हेप्पी बर्थ डे डियर पापा !

इसे भी पढ़ें:ऑफिस कलीग्स की शादी है तो ये खूबसूरत शुभकामनाएं भेजकर दीजिए उन्हें प्यारा तोहफा

Father Birthday Message in Hindi (बर्थडे मैसेज फॉर फादर इन हिंदी)

9. अजीज भी आप है
नसीब भी आप है
दुनिया की भीड़ में करीब भी आप है
आपकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी,
क्योंकि खुदा भी आप है
और तक़दीर भी आप है !
Happy Birthday Papa !

birthday wishes for father

10. मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी-सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी-सी मेरी ख्वाहिश है !

11. चाहे कुछ भी हो जाए
मगर मैं आपकी सबसे बड़ी फैन रहूंगी!
हैप्पी बर्थडे डैशिंग डैडी !

12. भगवान करें आपकी जिंदगी के आने वाले
साल ऐसे ही ख़ुशी और आनंद से भरे रहे।
सबसे अच्छे पापा को जन्मदिन मुबारक हो!

13. जो भूले न भुला सके प्यार,
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,
दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार
पापा के जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार !
Happy Birthday Dear Papa

14. मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरे पिता के बदौलत है,
हे ऊपर वाले और क्या देगा तु
मेरे लिये तो मेरे पिता ही मेरी सबसे बड़ी दौलत हैं !
जन्मदिन मुबारक हो पापा !

15. जीवन की राह पर सितारे बन जाएं आप,
हर खुशी से आपकी दुनिया सज जाए,
इस जन्मदिन पर हमारी यही दुआ है,
आपकी ज़िंदगी में हर रंग खिला जाए।

16. हर दिन आपका जन्मदिन हो,
हर पल आप खुश रहें,
इस दिल की दुआ है हमारी,
आपकी ज़िंदगी खुशियों से भर जाए।

17.मेरी शोहरत, मेरे हर रुतबा को मान हो तुम मुझको हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान हो तुम पापा !Happy Birthday Papa !

18. कामना करती हूं कि आने वाला हर दिन आपके लिए खुशियां, स्वास्थ्य और सफलता लेकर आए।
आप हमेशा ऐसे ही खुश रहें और हमें अपना आशीर्वाद देते रहें। पापा को जन्मदिन की बधाई!

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP