बिहार में एक ऐसा गांव है, जो कि आईआईटी फैक्ट्री के नाम से काफी मशहूर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस गांव से आज तक देश को सैकड़ों इंजीनियर मिल चुके हैं। हर साल जेईई मेन्स के रिजल्ट के बाद बिहार के इस खास जगह की ओर सभी का ध्यान जाता है कि आखिर यहां से इतने बच्चे हर बार कैसे निकलते हैं। देश के सबसे ज्यादा कठिन परीक्षाओं में से एक जेईई एग्जाम को इस साल 40 बच्चों ने क्लीयर किया है। इस इलाके से साल 1991 के बाद से अभी तक सैकड़ों इंजीनियर निकल चुके हैं। आइए इस आर्टिकल में हम आपको बिहार के इस अजूबे जगह की कहानी बताते हैं।
बिहार में कहां से निकलते हैं इतने IITians?
बिहार के गया जिले में एक ऐसी जगह है, जिसे प्यार से 'IIT फैक्ट्री' के नाम से भी जाना जाता है। इस जगह का नाम पटवा टोली है। यह कोई औद्योगिक इलाका नहीं, बल्कि बुनकरों का एक छोटा सा गांव है, जिसने पिछले कई दशकों से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में बड़ी संख्या में छात्रों को भेजा है। कभी अपने उत्कृष्ट हथकरघा उद्योग के लिए 'बिहार का मैनचेस्टर' के रूप में जाना जाने वाला पटवा टोली अब शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अनूठी पहचान बना चुका है। यह गांव कड़ी मेहनत, सामुदायिक समर्थन और शिक्षा की शक्ति का एक जीता-जागता उदाहरण है, जो यह साबित करता है कि दृढ़ संकल्प और सामूहिक प्रयास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-12वीं के बाद इंजीनियरिंग फील्ड में बनाना चाहती हैं करियर! यहां जानें IIT और NIT में क्या है अंतर
कैसे हुई थी शुरुआत?
इस असाधारण सिलसिले की शुरुआत साल 1991 में हुई थी। तब इस गांव के जितेंद्र पटवा ने पहली बार IIT में सफलता प्राप्त की थी। उनकी इस उपलब्धि ने पूरे गांव को एक नई राह दिखाई और युवाओं के मन में IIT में पढ़ने का एक सपना जगा दिया था। पटवा टोली की इस शैक्षिक क्रांति के पीछे कई महत्वपूर्ण कारण रहे। जितेंद्र पटवा की सफलता ने गांव के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और IIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला लेने के लिए प्रेरित करने लगा। गांव के पहले से IIT में पढ़ चुके छात्रों ने आगे आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन करना शुरू कर दिया। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और तैयारी में हर संभव मदद की।
इसे भी पढ़ें-IIT, NIT और IIIT में कैसे पा सकते हैं एडमिशन? जानिए कोर्स, कॉलेज और जॉब प्रोफाइल के बारे में ABCD
इन लोगों को मिलती है फ्री शिक्षा की सुविधा
वर्ष 2013 में गांव के ही IIT पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित 'वृक्ष' फाउंडेशन ने इस प्रतिभा को पोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह गैर-सरकारी संगठन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को JEE की मुफ्त कोचिंग, अध्ययन सामग्री और ऑनलाइन कक्षाएं उपलब्ध कराता है, जिससे उन्हें देश के बेहतरीन शिक्षकों से जुड़ने का अवसर मिलता है। पटवा टोली में अधिकांश परिवार बुनकर हैं और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। 'वृक्ष' फाउंडेशन जैसी संस्थाओं ने इन छात्रों को बिना किसी वित्तीय बोझ के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का मौका दिया है। यह गांव कड़ी मेहनत, सामुदायिक समर्थन और शिक्षा की शक्ति का एक जीता-जागता उदाहरण है, जो यह साबित करता है कि दृढ़ संकल्प और सामूहिक प्रयास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-IIT और IIIT में क्या अंतर है? जानिए एलिजिबिलिटी से लेकर एडमिशन प्रोसेस तक सबकुछ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों