
Bihar Special Teacher Recruitment 2025: ग्रेजुएशन करने के बाद अक्सर स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। अगर आप शिक्षक भर्ती की वैकेंसी के इंतजार में हैं, तो बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से स्पेशल स्कूल टीचर के लिए 7279 पदों पर आवेदन जारी किए गए हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 5 के लिए 5534 शिक्षक पद और 6 से 8 क्लास के लिए 1745 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। शिक्षक पदों के लिए 2 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन रहेंगी। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि इन पदों पर फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स के पास क्या योग्यता होनी चाहिए।

कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास उस विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए जिसे वे पढ़ाना चाहते हैं । शिक्षा स्नातक बी.एड. अनिवार्य है। उम्मीदवारों को CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) या BTET (बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा) में से कोई एक उत्तीर्ण होना चाहिए।
कक्षा 6-8 के विशेष शिक्षकों के लिए पात्र होने के लिए, आवेदकों को बीएसएसटीईटी पेपर II उत्तीर्ण होना चाहिए और निम्नलिखित योग्यताओं में से एक को पूरा करना चाहिए। कम से कम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और विशेष शिक्षा में बी.एड की डिग्री होनी चाहिए।

स्पेशल स्कूल टीचर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु गणना 01.08.2025 के अनुसार किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तय की गई है। वहीं अगर बात अधिकतम आयु की करें तो वह श्रेणीवार वाइज नीचे देख सकते हैं-
स्पेशल टीचर भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्य के कैंडिडेट्स के लिए 750 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। इसके बाद बिहार के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/शारीरिक रूप से विकलांग के लिए 200 रुपये, बिहार की महिलाओं के लिए 200 रुपये आवेदन के लिए देना होगा।

इसे भी पढ़ें- पहली बार देने जा रही हैं UGC NET की परीक्षा? नोट कर लें सीक्रेट टिप्स, एग्जाम में आएंगे काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।