Bigg Boss Winner: आसिम की ये 5 खासियतें उन्‍हें बना सकती हैं बिग बॉस 13 का विनर

आसिम रियाज में हैं ये 5 खासियतें जो उन्‍हें बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जितवाने में मदद कर सकती हैं अगर आप जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें। 

bigg boss  winner asim riaz
bigg boss  winner asim riaz

बिग बॉस सीजन 13 में अब चंद सदस्‍य ही घर में बचे हैं। इन सदस्‍यों में से पहले ही सिद्धार्थ शुक्‍ला, रश्मि देसाई और आसिम रियाज को एलीट क्‍लब की मेंबरशिप मिल चुकी है। इस मेंबरशिप के तहर वह खुद को एलिमिनेशन से बचा सकते हैं। ऐसे में देखा जाए तो बिग बॉस सीजन 13 के फिनाले में सिद्धार्थ शुक्‍ला, रश्मि देसाई और आसिम रियाज टॉप फाइनलिस्‍ट की लिस्‍ट में पहले ही शामिल हो चुके हैं। ऐसे में लोगों ने अभी से कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि इन तीनों में से बिग बॉस 13 की ट्रॉफी कौन ले जाएगा।

कुछ लोगों का कहना है कि सिद्धार्थ शुक्‍ला या रश्मि देसाई में से कोई एक विनर होगा तो दर्शकों का एक बड़ा समूह आसिम को भी सपोर्ट करता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में बहुत चांसेज हैं कि आसिम रियाज बिग बॉस 13 के विनर बन जाएं। चलिए हम आपको आसिम रियाज की 5 ऐसे खासियतें बताते हैं जो उन्‍हें बिग बॉस 13 का विनर बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 ने इन 5 कंटेस्‍टेंट्स की लव लाइफ को कर दिया तबाह

अपने लिए स्‍टैंड लेना

आसिम रियाज जब बिग बॉस हाउस में घुसे तो शुरुआत से ही उनका खेल सिद्धार्थ शुक्‍ला से शुरू हो कर उन्‍हीं पर खत्‍म होता रहा है। फिर चाहे जब वह सिद्धार्थ शुक्‍ला के दोस्‍त थे या फिर अब जब दोनों ही दोस्‍त से दुश्‍मन बन चुके हैं। सिद्धार्थ शुक्‍ला के अग्रेशन के आगे घर का कोई भी सदस्‍य नहीं टिक पाता है मगर, आसिम रियाज जब तब सिद्धार्थ के आगे सीना तान कर खड़े हो जाते हैं।सिद्धार्थ शुक्‍ला-आसिम रियाज के फैंस में हुई लड़ाई, नहीं हुआ मॉल टास्‍क

बेस्‍ट बात तो यह है कि आसिम ने बिग बॉस हाउस के अंदर अपना गेम खेला है। वह हमेशा ही अपने लिए स्‍टैंड लेते हुए नजर आते हैं। हाल कि शुरुआत में उनका खेल बहुत ही डल था मगर, अब वह काफी उभर कर सामने आए हैं और सिद्धार्थ शुक्‍ला और रश्मि देसाई के लिए चुनौती बन चुके हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के प्‍यार में विलेन बनें घरवाले

सोशल मीडिया सनसेशन

आसिम का खेल केवल घर वालों को ही नहीं बल्कि दर्शकों को भी बहुत पसंद आया और शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आसिम को लाइक करने वालों का झुंड सा बन गया है। खासतौर पर जब सिद्धार्थ और आसिम की लड़ाई होती हैं तो सोशल मीडिया पर आसिम और सिद्धार्थ के फैंस में भी जंग छिड़ जाती है। हाला कि आसिम के फैंस सिद्धार्थ शुक्‍ला जितने तो नहीं हैं मगर, बिग बॉस में आने से पहले आसिम को कोई नहीं जानता था और अब आसिम लोगों के लिए हीरो बन चुके हैं।सिद्धार्थ शुक्ला को जिताने के लिए विकास गुप्ता ने बनाई है ये रणनीति

रैपिंग टैलेंट

आसिम के रैपिंग टैलेंट के भी लोग कायल हैं। आसिम रियाज ने बिग बॉस हाउस के अंदर कई बार अपना रैपिंग टैलेंट दिखाया है। यहां तक कि एक एक्टिविटी के दौरान आसिम ने बहुत ही अच्‍छी रैपिंग की थी और वह उस एक्टिविटी के विनर भी थे। आसिम का रैपिंग टैलेंट भी उन्‍हें इस शो का विनर बना सकता है।आसिम रियाज के बचाव में उतरी एक्स गर्लफ्रेंड श्रुति तुली, विकास गुप्ता हुए झूठे साबित

टास्‍क परफॉर्मर

आसिम एक बहुत अच्‍छे टास्‍क परफॉर्मर हैं। टास्‍क कोई भी हो आसिम कभी पीछे नहीं हटते और बेस्‍ट बात तो यह है कि उनके गेम स्‍ट्रैटेजी भी कमाल की होती है। कई बार सिद्धार्थ को आसिम ने टास्‍क में कड़ी चुनौती दी है।

डाउन टू अर्थ पर्सनालिटी

आसिम के कपड़ों और उनके रहन-सहन को लेकर बिग बॉस हाउस के अंदर उन्‍हें काफी बार पारस छाबड़ा ने नीचा दिखाया है। कई बार ऐसी बाते हुई हैं कि आसिम एक पीजी में रहते हैं और उनके पास ब्रांडेड कपड़े तक पहनने के पैसे नहीं है। इन बातों को दिल पर लगाने की जगह आसिम ने खुद इन सबसे डिफेंड ही किया है और कभी इस बात के खुद को कमजोर नहीं समझा। यहां तक की आसिम ने कभी भी किसी के पैसे या टैलेंट को लेकर कुछ नहीं कहा है।

इन सभी खासियतों के आधार पर आसिम भी बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतने की दावेदारी रखते हैं। आप बताएं कि आपका इस बारे में क्‍या ख्‍याल है? क्‍या आसिम बिग बॉस 13 के विनर हो सकते हैं?

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP