भाई दूज, भाई-बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक होता है। इस दिन बहनें अपने भाई की अच्छी स्वास्थ्य और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगा कर उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हैं। इसके बदले में भाई भी अपनी बहना को उपहार देकर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं।
भाई दूज एक हिंदू त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित है। यह त्योहार दीपावली के कुछ दिन बाद मनाया जाता है। इस साल भाई दूज 3 नवंबर, दिन रविवार को है। ऐसे में, अगर आप अपनी बहन को देने के लिए कोई खूबसूरत तोहफे ढूंढ रहे हैं, तो इस आर्टिकल से मदद ले सकते है। यहां हम आपको बहन को पसंद आने वाले कुछ बेहतरीन गिफ्ट्स के बारे में बताने वाले हैं।
भाई दूज पर बहन को दें ये खास तोहफे
फैशन एक्सेसरीज रहेगा बेस्ट ऑप्शन
अपनी बहन को आप भाई दूज के अवसर पर एक स्टाइलिश वॉच गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। इसके अलावा, एक स्टाइलिश हैंड बैग आपकी बहन को पसंद आएगा। आप चाहें तो इस मौके पर एक अच्छा पेयर सनग्लासेस भी दे सकते हैं।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स
भाई दूज पर अपनी बहन को आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स गिफ्ट में दे सकते हैं। अगर आपकी बहन को स्किनकेयर का शौकीन हैं, तो आप उन्हें यह बेहद पसंद आएगा। इसके लिए आप स्किनकेयर किट, मेकअप किट या फिर परफ्यूम तोहफे में दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-भाई दूज के मौके पर पहनें ये फैंसी डिजाइन की कुर्तियां, सिंपल से लुक में लग जाएंगे चार-चांद
गैजेट्स से खुश हो जाएगी आपकी बहन
अगर आपकी बहन को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पसंद है, तो आप उसे एक स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, एक अच्छा पेयर वायरलेस ईयरबड्स भी आपकी बहन को अच्छा लगेगा। अगर आपकी बहन को पढ़ना या मूवी देखना पसंद है तो आप उसे एक टैबलेट गिफ्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-भाई दूज पर बहन को करना चाहते हैं खुश, तो इन खूबसूरत जगहों पर जाएं घूमने
बहन को गिफ्ट में दें खूबसूरत ड्रेस
लड़कियां अक्सर तरह-तरह की ड्रेसे का कलेक्शन रखना पसंद करती हैं। उनके ड्रॉअर में चाहे लाख कपड़ें हों, पर फिर भी उन्हें हमेशा नए ट्रेंड को फॉलो करने का शौक रहता है। ऐसे में, भाई दूज के मौके पर आप अपनी बहन को उनकी पसंदीदा ड्रेस तोहफे में दे सकते हैं। इसमें कुर्ता सेट, जींस-शर्ट, क्रॉप टॉप और स्कर्ट आदि कुछ भी आप खरीद सकते हैं, जो आपकी बहन को पसंद हो।
इसे भी पढ़ें-भाई दूज के शुभ मौके पर इन Quotes, Message और Captions के जरिए अपनों को दीजिए बधाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों