herzindagi
shubhangi atre and piyush

Shubhangi Atre: शादी के 19 साल बाद 'अंगूरी भाभी' उर्फ शुभांगी अत्रे ने लिया पति से तलाक

शुभांगी अत्रे उर्फ अंगूरी भाभी अपने पति पियूष से पूरी तरह से अलग हो गई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में पति से अपने तलाक की बात पर पुष्टि की है। 
Editorial
Updated:- 2023-03-09, 15:22 IST

Shubhangi Atre Divorce: बहु चर्चित सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी उर्फ सुभांगी अत्रे ने अपने पति पियूष पूरी से तलाक ले लिया है। शादी के 19 साल बाद तलाक के साथ उन्होंने अपने वैवाहिक रिश्ता खत्म कर दिया है। इस बात की पुष्टि खुद एक्ट्रेस ने की है। अपने तलाक की बात साझा करते हुए शुभांगी के अपना दर्द सबके सामने खुल कर बयां किया है।

शुभांगी ने बताया कि वह अपने पति पियूष से पिछले एक साल से अलग रह रही हैं। दोनों की बेटी भी है जो 18 साल की है। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों मिलकर अपनी बेटी की पेरेंटिंग कर रहे हैं।

shubhangi atre and husband piyush separation

एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी(शुभांगी अत्रे की कुल कमाई)ने सपने पियूष संग तलाक की बात पर हामि भरते हुए बताया कि वह दोनों एक साल से अलग-अलग रह रहे थे। दोनों ने अपने शादीशुदा जीवन को कायम रखने के लिए भरपूर कोशिश भी की।

इसे जरूर पढ़ें: Satish Kaushik Death: 66 साल की उम्र में हुआ सतीश कौशिक का निधन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

शुभांगी ने आगे बताया कि एक मजबूत शादी की नींव आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती होती है। शुभांगीको शादी में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और पूरी कोशिश के बाद भी वह उन परेशानियों को ठीक नहीं कर पाईं। उन्हें और पियूष को इस बात का एहसास हुआ कि वह अपने बीच आई दरार को अब भर नहीं सकते हैं और अपने मतभेदों का हल नहीं ढूंढ सकते हैं। इसलिए दोनों ने एक दूसरे को स्पेस देने और करियर पर ध्यान देने का फैसला किया।

shubhangi atre separation piyush

शुभांगी ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि उनके लिए यह फैसला मुश्किल था और इस फैसले के बाद की स्थिति भी अभी भी मुश्किल ही है। शुभांगी ने बताया कि उनका परिवार उनकी पहली प्राथमिकता थी और वह यही चाहती थीं कि उनका परिवार उनके आस-पास रहे। शुभांगी ने कहा कि यह एक ऐसा नुकसान है जिसकी मरम्मत नहीं की जा सकती है। शुभांगी ने इतने साल के रिश्ते के टूटने पर खुद को मानसिक और भावनात्मक रूप से आहत बताया।

इसे जरूर पढ़ें:बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के मंगलसूत्र की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगी आप

यह विडियो भी देखें

शुभांगी ने आखिर में कहा कि वह खुद को स्थिर करने की कोशिश कर रही हैं और हालातों के चलते उन्हें इतना कठोर कदम उठाना पड़ा।(शुभांगी अत्रे से जुड़ी दिलचस्प बातें)

shubhangi atre separation husband piyush

बता दें कि अलग होने के बाद भी दोनों ने साथ में अपनी बेटी की परवरिश का जिम्मा उठाने का फैसला किया है। फ़िलहाल उनकी बेटी शुभांगी के ही पास है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Instagram, Social Media

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।