इन पौधों से सजाएं क्रिसमस पर अपना घर

आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल क्रिसमस पर घर सजाने के लिए किया जा सकता है।

plants and flowers for christmas decoration in hindi

हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर हमेशा अच्छा लगे और खासकर फेस्टिवल के दिन। घर को सजाने के लिए हम तरह-तरह के डेकोरेटिव आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपका घर सबसे अच्छा और महकता रहे तो हमारे द्वारा बताए गए इन फूलों से अपने घर की सजावट जरूर करें। क्रिसमस पर फूलों से सजा घर बहुत ही अच्छा लगता है तो आप बार बाकि देकर आइटम्स के साथ फूलों को भी शामिल करें।

एमेरीलिस

amaryllis

घर के अंदर खिलने वाला यह फूल बहुत ही सामने से और भी ज्यादा सुंदर लगता है साथ ही लाल रंग का यह फूल क्रिसमस पर घर को सजाने के लिए बहुत ही अच्छा है(30 दिनों में कैसे उगाएं सब्जियां)। इस पौधे की देखभाल के लिए इसे रोशनी वाली जगह पर रखें और समय-समय पर इसकी मिट्टी को बदलते रहें। आपको यह फूल गुलाबी और पर्पल रंग में भी मिल जाएगा।

ऑर्किड

orchid

महीनों तक खिला रहने वाला यह पौधा क्रिसमस पर घर की सजावट के लिए बेस्ट है। इस पौधे को भी रोशनी में रखना होता है लेकिन रोशनी इसपर सीधी नहीं पड़नी चाहिए। आर्किड(ऐसे उगाएं घर में ऑर्किड) को हफ्ते में एक बार ही पानी दें और वह भी तब दें जब इसमें में पिछले पानी सूख जाए। वैसे तो आप इसे गमलों सहित ही सजा सकती हैं वरना आप चाहें तो अलग से फूलों को खरीद कर भी सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

क्रिसमस कैक्टस

christmas cactus

यह कैक्टस का ही एक प्रकार है लेकिन इतना सुंदर है कि घर की सजावट के लिए काफी है। गुलाबी रंग के यह फूल आपको रोमांचित करते हैं(प्लांट्स से जुड़े गार्डनिंग हैक्स)। इस पौधे की देखभाल के लिए इसे रोशनी वाले स्थान पर रखें। इस पौधे के सूखने पर इसे पानी तो दें लेकिन इतना पानी वह पानी में तैर जाएं। इस पौधे का नाम भी क्रिसमस कैक्टस है और क्रिसमस की सजावट के लिए भी यह बहुत अच्छा है।

इसे जरूर पढ़ें-घर पर रखा है एक्वेरियम तो कैसे करें इसकी देखभाल, इस लेख में जानें

आप अपने घर में कौन-से पौधे या फूल से डेकोरेशन करने वाली हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik, wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP