हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर हमेशा अच्छा लगे और खासकर फेस्टिवल के दिन। घर को सजाने के लिए हम तरह-तरह के डेकोरेटिव आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपका घर सबसे अच्छा और महकता रहे तो हमारे द्वारा बताए गए इन फूलों से अपने घर की सजावट जरूर करें। क्रिसमस पर फूलों से सजा घर बहुत ही अच्छा लगता है तो आप बार बाकि देकर आइटम्स के साथ फूलों को भी शामिल करें।
एमेरीलिस
घर के अंदर खिलने वाला यह फूल बहुत ही सामने से और भी ज्यादा सुंदर लगता है साथ ही लाल रंग का यह फूल क्रिसमस पर घर को सजाने के लिए बहुत ही अच्छा है(30 दिनों में कैसे उगाएं सब्जियां)। इस पौधे की देखभाल के लिए इसे रोशनी वाली जगह पर रखें और समय-समय पर इसकी मिट्टी को बदलते रहें। आपको यह फूल गुलाबी और पर्पल रंग में भी मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें-गार्डनिंग करते समय बचें इन गलतियों से, मिलेंगे बेस्ट रिजल्ट
ऑर्किड
महीनों तक खिला रहने वाला यह पौधा क्रिसमस पर घर की सजावट के लिए बेस्ट है। इस पौधे को भी रोशनी में रखना होता है लेकिन रोशनी इसपर सीधी नहीं पड़नी चाहिए। आर्किड(ऐसे उगाएं घर में ऑर्किड) को हफ्ते में एक बार ही पानी दें और वह भी तब दें जब इसमें में पिछले पानी सूख जाए। वैसे तो आप इसे गमलों सहित ही सजा सकती हैं वरना आप चाहें तो अलग से फूलों को खरीद कर भी सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्रिसमस कैक्टस
यह कैक्टस का ही एक प्रकार है लेकिन इतना सुंदर है कि घर की सजावट के लिए काफी है। गुलाबी रंग के यह फूल आपको रोमांचित करते हैं(प्लांट्स से जुड़े गार्डनिंग हैक्स)। इस पौधे की देखभाल के लिए इसे रोशनी वाले स्थान पर रखें। इस पौधे के सूखने पर इसे पानी तो दें लेकिन इतना पानी वह पानी में तैर जाएं। इस पौधे का नाम भी क्रिसमस कैक्टस है और क्रिसमस की सजावट के लिए भी यह बहुत अच्छा है।
इसे जरूर पढ़ें-घर पर रखा है एक्वेरियम तो कैसे करें इसकी देखभाल, इस लेख में जानें
आप अपने घर में कौन-से पौधे या फूल से डेकोरेशन करने वाली हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik, wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों