herzindagi
Velvet clutch bag for bride

सहेली की शादी में गिफ्ट करें ऐसे डिजाइनर Handbags, देखते ही हो जाएगी खुश

Designer handbags designs for gift: यदि आप अपनी दोस्त की शादी में देने के लिए खूबसूरत गिफ्ट की तलाश में हैं, तो आपके लिए आज हम डिजाइनर हैंड बैग्स लेकर आए हैं। जिनको आप किसी भी मौके पर लेकर जा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-13, 11:48 IST

शादी का सीजन शुरू होने के साथ ऑउटफिट के बाद दूसरी टेंशन गिफ्ट देने की होने लगती है। वहीं अगर शादी आपकी किसी दोस्त की है फिर तो आपको कुछ अच्छा सा तोहफा लेकर जाना पड़ता है। जिसको देखते ही दोस्त के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाए और वो उसका यूज भी कर सके। हर कोई अपनी दोस्त को उसकी शादी के मौके पर यादगार तोहफे देने का ही प्लान करता है। अगर इस वेडिंग सीजन आप भी अपनी किसी फ्रेंड की शादी में शामिल होने जा रही हैं और गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज हम आपके लिए कुछ डिजाइनर हैंडबैग्स (Designer Handbags) का कलेक्शन लेकर आए हैं। जिनको आप उपहार में अपनों दोस्त को दे सकती हैं। इन खूबसूरत और यूनिक हैंडबैग्स को देखते ही आपकी फ्रेंड खुश हो जाएगी। यह ट्रेंडी और क्लासी हैंडबैग्स हर मौके पर लिए जा सकते हैं।

हैवी वर्क हैंडबैग

यदि आपकी दोस्त को कुछ यूनिक गिफ्ट देना चाहती हैं, तो उनके लिए इस तरह का हैवी वर्क हैंडबैग बेस्ट रहेगा। इस हैंडबैग पर पर्ल और जरकन का वर्क किया गया है। ऐसे में ग्रे कलर के इस हैंडबैग का लुक काफी क्लासी लग रहा है। अपनी न्यूली मैरिड फ्रेंड के लिए यह हैंडबैग परफेक्ट रहेगा। इसकी स्लिंग में भी व्हाइट और गोल्डन मोती लगे हैं। साथ में नीचे की ओर पर्ल लटकन लगे हैं। इस बैग को देखते ही आपकी दोस्त बेहद खुश हो जाएगी। बैग का यह रंग हर साड़ी के संग मैच करेगा।

heavy work handbags

वेलवेट क्लच बैग

अगर आपको अपनी सहेली को कुछ डिजाइनर हैंडबैग देना है तो उसके लिए यह वेलवेट क्लच बैग बेस्ट ऑप्शन है। इस बैग पर मरून रंग की वेलवेट के साथ गोल्डन गोटा का भी काम किया गया है। साथ ही, इसकी स्लिंग में गोल्डन चैन अटैच की गई है। ऐसे में इस वेलवेट क्लच का ओवरऑल लुक नई दुल्हन के लिए बेस्ट है। इसको आपकी फ्रेंड सूट या साड़ी किसी के संग भी कैरी करके जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Potli Bag: खूबसूरत पोटली हैंडबैग देगा आपको रॉयल लुक, आउटफिट को बना देंगे हटके

velvet handbags

स्क्वायर स्लिंग हैंडबैग

दोस्त की शादी में देने के लिए इस तरह का स्क्वेयर शेप स्लिंग हैंडबैग भी बेस्ट रहेगा। इस तरह के स्लिंग बैग महिलाओं को काफी पसंद आते हैं। जिसकी वजह है इनके अंदर स्पेस काफी ज्यादा होता है। ऐसे में आप इनको ट्रेवल, शॉपिंग और कहीं घूमने जाने के दौरान भी लेकर जा सकती हैं। इनको कैरी करना भी काफी आसान होता है। ऐसे में आप अपनी दोस्त को शादी के गिफ्ट में इस तरह का हैंडबैग भी दे सकती हैं। यह उनके बेहद काम भी आएगा।

ये भी पढ़ें: ऑफिस से लेकर कॉलेज तक हर जगह लेकर जाने के लिए बेस्ट हैं इस तरह के लेदर हैंडबैग, देंगे रॉयल लुक

sling handbags

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra/StyleCast/ARTKLIM/Swisni

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।